फेमस यू-ट्यूबर रणवीर इलाहबादिया को कौन नहीं जानता. सोशल मीडिया पर उनकी मिलियन में फैन फॉलोइंग है. लोग उनके पॉडकास्ट पसंद करते हैं और उनके कॉन्टेंट की खूब तारीफ भी करते हैं. लेकिन इन दिनों वो अपने एक कमेंट के चलते जमकर ट्रोल हो रहे हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
उन्होंने कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में माता पिता पर एक आपत्तिजनक कमेंट पास किया. लोग उनकी सोच पर सवाल उठा रहे हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
रणवीर की पॉपुलैरिटी उनके पॉडकास्ट से है. वो वहां हर हफ्ते एक नए गेस्ट के साथ अलग-अलग मुद्दों पर बातचीत करते हैं. किसी से वो उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल करते हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
तो किसी के साथ धर्म और स्पिरिचुएलिटी पर बातें करते हैं. उनके वीडियोज को भी लाखों लोग देखते हैं. ऐसे में वो अपने पॉडकास्ट या कहें यू-ट्यूब से कितनी कमाई कर लेते होंगे? ये एक बड़ा सवाल है, तो चलिए आपके इस सवाल का जवाब देने की कोशिश करते हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
रणवीर इलाहबादिया के दो पॉडकास्ट चैनल हैं, एक 'द रणवीर शो' जिसपर वो हिंदी में कंटेंट डालते हैं और दूसरा 'बीयरबाइसेप्स' जिसपर वो अंग्रेजी में कंटेंट अपलोड करते हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
दोनों ही चैनल्स के कुल मिलाकर 18 मिलियन के करीब सब्सक्राइबर्स हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, वो अपने चैनल से एक महीने में करीब 35 लाख रुपये की कमाई करते हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps
रणवीर की ये कमाई यू-ट्यूब ऐड्स और रॉयलिटी से आई है. साल 2024 तक उनकी एनुअल इंकम 60 करोड़ बताई जा रही है. वो इसके अलावा कई सारे ब्रैंड एंडोर्समेंट्स भी किया करते हैं.
Photo Credit: Instagram/ @beerbiceps