बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां मदरहुड एंजॉय कर रही हैं. उन्होंने 26 अगस्त को बेटे को जन्म दिया. नुसरत जहां मां बनने की खबर को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. अब उनके बेटे के नाम को लेकर चर्चाएं बनी हुई हैं.
रिपोर्ट्स हैं कि नुसरत ने अपने बेटे का नाम ईशान रखा है, जिसे इंग्लिश में 'Yishaan' लिखा जाएगा. सोशल मीडिया पर उनके बेटे के नाम को लेकर खबरें सुर्खियां बटोर रही हैं.
मालूम हो कि नुसरत जहां की शादी जून 2019 में हुई थी. उन्होंने तुर्की में निखिल जैन संग ब्याह रचाया था. हालांकि, अब वो निखिल के साथ नहीं रह रही हैं.
नुसरत ने तो निखिल संग अपनी शादी को अमान्य बताया है. नुसरत ने कहा कि उनकी शादी हिंदु मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर नहीं हुई है. इसलिए ये शादी मान्य नहीं है.
नुसरत ने निखिल संग उनकी शादी को लिवइन रिलेशनशिप करार दिया था. वहीं नुसरत के बच्चे को लेकर निखिल का कहना है कि ये बच्चा उनका नहीं है. वो दोनों लंबे समय से साथ में नहीं रह रहे हैं.
दूसरी तरफ, नुसरत जहां के एक्टर यशदास गुप्ता संग अफेयर की खबरें हैं. हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिलेशनशिप को लेकर रिएक्ट नहीं किया. न ही कोई कंफर्मेशन नहीं दिया.
खबरों के मुताबिक, नुसरत की डिलीवरी के समय यश दास गुप्ता साथ थे. यश ने नुसरत के बेबी होने की खबर सभी को दी थी. साथ ही बताया था कि नुसरत और नुसरत का बच्चा बिल्कुल ठीक हैं.