scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

3 शादियां, दो तलाक, 5cr का एलिमनी विवाद, कंट्रोवर्सियल है 'भीमला नायक' Pawan Kalyan की लव लाइफ

पवन कल्याण
  • 1/8

पावर स्टार कहें या भीमला नायक... तेलुगू एक्टर पवन कल्याण इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं. उनकी फिल्म भीमला नायक बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. एक बार फिर पवन कल्याण का बॉक्स ऑफिस पर डंका बज रहा है. एक्टर, डायरेक्टर, स्क्रीनराइटर के बाद राजनेता बने पवन कल्याण की पर्सनल लाइफ काफी विवादों में रही है.

पवन कल्याण
  • 2/8

इस रिपोर्ट में हम पवन कल्याण की एक्टिंग नहीं पर्सनल लाइफ पर बात करेंगे. पवन की तीनों शादियां सुर्खियों में रही. जब शादी नहीं चली तो तलाक पर विवाद हुआ. तलाक की एलिमनी में दिए 5 करोड़  पर भी खूब न्यूज बनी. जानते हैं इन सबके बारे में.

पवन कल्याण
  • 3/8

पवन कल्याण ने अपनी डेब्यू फिल्म की रिलीज के 1 साल बाद 1997 में नंदिनी से  शादी की थी. पर उनकी शादी ज्यादा लंबी नहीं चली. पवन और नंदिनी के बीच कुछ ही समय में तनाव पैदा हो गए. साल 2001 में पवन अपनी को-स्टार रेणु देसाई के साथ लिव इन में रहने  लगे.

Advertisement
पवन कल्याण
  • 4/8

2004 में रेणु और पवन का एक बेटा हुआ, अकीरा नंदन. खास बात ये रही कि जब पवन रेणु देसाई के साथ लिव इन में रह रहे थे, वे अपनी पहली पत्नी नंदिनी से अलग नहीं हुए  थे. दोनों का तलाक नहीं हुआ था.

पवन कल्याण
  • 5/8

2007 में नंदिनी ने पवन कल्याण के खिलाफ bigamy case (द्विविवाह केस)  किया. आरोप लगाया कि उन्होंने बिना तलाक लिए रेणु देसाई के साथ दूसरी शादी की. जिसके जवाब में एक्टर ने बताया कि उन्होंने रेणु से शादी नहीं की थी. विशाखापत्तनम में एक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सबूतों के अभाव में उन्हें आरोप से मुक्त कर दिया था.

पवन कल्याण
  • 6/8

जुलाई 2007 में पवन कल्याण ने विशाखापत्तनम में फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दी. उन्होंने दावा किया था कि नंदिनी ने शादी के तुरंत बाद उन्हें छोड़ दिया था. पवन के इस आरोप को नंदिनी के वकील ने खारिज किया था. अगस्त 2008 में 5 करोड़ की एलिमनी के साथ उनका तलाक हुआ.

पवन कल्याण
  • 7/8

2009 में पवन कल्याणा ने 8 साल के लिव इन रिलेशनशिप के बाद रेणु देसाई से शादी की. उनकी बेटी आद्या का 2010 में जन्म हुआ. लेकिन ये शादी भी लंबी नहीं चली. 2012 में पवन और रेणु का तलाक हो गया था. दो बार तलाक के बाद एक्टर को तीसरी बार प्यार हुआ. 

पवन कल्याण
  • 8/8

कल्याण ने तीसरी शादी की रूसी नागरिक Anna Lezhneva से.  फिल्म तीन मार की शूटिंग के दौरान उनकी मुलाकात हुई थी. सितंबर 2013 में उनकी शादी हुई. इस शादी से कपल की एक बेटी और एक बेटा है. अब पवन अपनी शादी में हैप्पिली मैरिड हैं.

Advertisement
Advertisement