एंटरटेनमेंट जगत की कई एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जो अपने डेब्यू से पहले ही सुर्खियों में रहती हैं. जैसे आज कल आलयना दत्ता (Aalayna Datta) की चर्चा है. आलयना जल्द ही भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं. पर अपने डेब्यू से पहले ही वो चर्चा में आ चुकी हैं.
आलयना दत्ता अपने फैशन स्टेटमेंट और ग्लैमरस लुक की वजह से सबके दिलों में जगह बनाती दिख रही हैं. फिल्मों से पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर राज करना शुरू कर दिया है.
एक्ट्रेस आये दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्डनेस से लोगों के होश उड़ाती दिखती हैं. आलयना दत्ता की ग्लैमरस फोटोज देखने के बाद शायद ही कोई होगा, जो अपना दिल संभालकर रख पायेगा.
इंस्टाग्राम पर आलयना दत्ता कभी बिकिनी पहनकर तहलका मचाती दिखती हैं, तो कभी किलर पोज देकर फैंस को सरप्राइज कर जाती हैं. आलयना की बोल्डनेस कई बॉलीवुड-हॉलीवुड हसीनाओं को टक्कर देती दिखती है.
बिकनी और ब्रालेट में आलयना अपना टोन्ड फिगर फ्लॉन्ट करती दिखती हैं. एक्ट्रेस की तस्वीरें देख कर लगता है कि आलयना खुद को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.
एक्ट्रेस-मॉडल अलायना के इंस्टाग्राम पर 321K फॉलोअर्स हैं और इतने फॉलोअर्स में ही उन्होंने सोशल मीडिया पर सनसनी पैदा कर दी है. सोचिये अगर भोजपुरी सिनेमा में एंट्री से पहले ये हाल है, तो एंट्री के बाद वो क्या कमाल करती दिखेंगी.
अलायना फिल्म सुरक्षा से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखती दिखेंगी, जिसमें वो एक्टर यश कुमार संग अपने हुस्न का जलवा बिखरेती दिखेंगी. भोजपुरी फिल्मों में आने से पहले अलायना वेब शो Parallel में नजर आ चुकी हैं.