भोजपुरी इंडस्ट्री में बहुत कम ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने रातों-रात कामयाबी की नई मिसाल लिख डाली है. जल्द ही अब इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव की एक्ट्रेस का नाम भी शामिल होने वाला है.
भोजपुरी बेली डांसर-मॉडल नम्रता मल्ला जिस स्पीड से कामयाबी की ओर बढ़ रही हैं, उसे देख कर तो यही लगता है कि वो बहुत आगे निकलने वाली हैं. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के साथ-साथ वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हो गईं हैं.
नम्रता मल्ला भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे फैशनेबल और ग्लैमरस एक्ट्रेस में भी शुमार है. जिसका सबूत आपको उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर मिल जायेगा.
हमेशा की तरह इस बार भी नम्रता मल्ला ने अपनी ग्लैमरस पिक्चर्स शेयर करके सबके दिलों की धड़कनें बढ़ा दी हैं. व्हाइट शर्ट, व्हाइट शूज और पर्पल कलर के स्पोर्ट्स ट्राउजर में नम्रता बेहद कयामत लग रही हैं.
लेटेस्ट फोटोशूट में उनका लुक सिंपल, लेकिन ग्लैमरस है. तस्वीरों में उन्होंने तरह-तरह के मैजिकल पोज दिये हैं. ये एटीट्यूड देख कर भला किसी का दिल उसके कंट्रोल में रहेगा, क्या?
तस्वीरें शेयर करते हुए नम्रता लिखती हैं कि 'सभी को वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं. मैं बदली नहीं हूं, बस खुद को ढूंढ लिया है.' मतलब समझ रहे हैं कि उन्हें खुद से प्यार हो गया है.
एक तो इतनी बढ़ियां फोटोज और कैप्शन भी मस्त सा लिखा. ये सब देखने के बाद बस यही कहेंगे कि ओह... ओह... नम्रता तुम्हें कोई हक नहीं कि तुम इतनी सुंदर दिखो. जस्ट किडिंग... हैप्पी वैलेंटाइन्स डे!