भोजपूरी सिनेमा की सुपर सिजलिंग एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. बोल्ड और ग्लैमरस एक्ट्रेस सोशल मीडिया सेनसेशन बनी हुई हैं. हर दिन फैन्स को अपनी फोटोज़ से अमेज करती रहती हैं. फैन्स को उनके नए लुक्स में देखना काफी पसंद है.
मोनालिसा ने बिकिनी फोटोज़ अपलोड की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई. फॉरेस्ट प्रिंट बिकिनी में मोनालिसा गजब लग रही थीं. स्लिम फिगर की धनी मोनालिसा ने हेवी बेस मेकअप के साथ डार्क रेड लिपस्टिक और पोनीटेल से पूरे लुक को कम्प्लीट किया.
पूल साइड पर मोनालिसा ने गजब के पोज दिए, हर एक तस्वीर में एक्ट्रेस किसी अपसरा से कम नहीं लग रही थीं. हालांकि ये कुछ दिन पहले की तस्वीरें हैं. इन फोटोज़ को पोस्ट कर मोनालिसा ने लिखा - 'जब यादें आपको सताए' और हैशटेग थ्रोबैक भी डाला. भोजपुरी एक्ट्रेस ने पुराने दिनों को याद कर हैशटैग डाला 'टेक मी बैक'.
मोनालिसा अका अंतरा बिस्वास को अकसर ही ग्लैमरस ड्रेसेज़ में मस्ती करते देखा जाता है. इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर कर एक्ट्रेस अमूमन ही अपने अपडेट्स देती रहती हैं. आजकल मोनालिसा ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही हैं, और इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी फोकस नजर आ रही हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हर दिन ही नई कामयाबी की कहानी लिखती नजर आ रही हैं. वे जल्द ही धप्पा वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. हंगामा प्ले पर आने वाली इस सीरीज में मानलिसा के साथ एक्टर जय भानुशाली भी नजर आएंगे. हाल ही में एक्ट्रेस ने इस सीरीज की एक फोटो भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर स्टार टेलीविजन के साथ-साथ ओटीटी पर भी अपनी पहचान छोड़ रही हैं. 39 साल की मोनालिसा अपने टैलेंट और लुक्स से किसी भी एक्ट्रेस को मात दे सकती हैं. अकसर ही अपनी बोल्डनेस से सोशल मीडिया का टेम्प्रेचर हाई करती रहती हैं.
मोनालिसा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की चंद टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. इसलिए वो कभी अपने ग्लैमरस अंदाज से कहर ढाती हैं, तो कभी सादगी से दिल लूट ले जाती हैं. मोनालिसा का हर लुक फैन्स को पसंद ही आता है.
हाल ही में मोनालिसा गोवा में मस्ती करती स्पॉट की गई थीं. उन्होंने शॉर्ट स्कर्ट और डीप नेक क्रॉप टॉप में कहर ही मचा दिया था. ब्लैक और बेज कलर के इस कॉम्बिनेशन में एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. मोनालिसा को मस्ती करने और घूमने फिरने का काफी शौक है, जिन तस्वीरों को वो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने चाहने वालों को भी अपडेट देती रहती हैं.
हाल ही मोना ने कार्तिक आर्यन की भूल-भुलैया 2 के गाने पर जमकर डांस किया था. मोनालिसा का डांसिंग रील वीडियो फैंस को काफी एंटरटेनिंग लग रहा है. लगना भी चाहिए आखिर एक्ट्रेस ने वीडियो में अपनी डांसिंग स्किल्स के साथ जबरदस्त एक्सप्रेशन दिए हैं.