scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

ब्लू बिकिनी में Monalisa का सिजलिंग अवतार, ब्यूटी देख कर फैंस ने कहा- Wow...

मोनालिसा
  • 1/8

जब-जब भोजपुरी एक्ट्रेसेस के स्टाइल, टैलेंट और कामयाबी की बात होती है, जहन में खुद-ब-खुद मोनालिसा का नाम आ जाता है. बीते कुछ सालों में मोनालिसा ने जो कामयाबी हासिल की है. सच में उसकी तारीफ में कुछ भी कहना कम लगता है. 

मोनालिसा, विक्रांत
  • 2/8

इन दिनों मोनालिसा अपने पति विक्रांत सिंह के साथ स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में बिजी दिख रही हैं. मोनालिसा और विक्रांत की जोड़ी को शो में भी काफी पसंद  किया जा रहा है.

मोनालिसा
  • 3/8

 मोनालिसा की फैन फॉलोइंग दिन पर दिन कितनी बढ़ती जा रही है. इसका अंदाजा उनकी किसी भी सोशल मीडिया पोस्ट से लगाया जा सकता है. फिलहाल मोनालिसा को अच्छे दिनों की याद सता रही है. 

Advertisement
मोनालिसा
  • 4/8

 वो अच्छे दिन जब इंसान बिना मास्क लगाये बेफिक्र होकर कहीं भी घूम सकता था. मोनालिसा ने बीते दिनों की याद में इंस्टाग्राम पर एक थ्रोबैक पिक्चर शेयर की है, जो कि मालदीव वेकेशन की है. 

मोनालिसा
  • 5/8

मालदीव वेकेशन की इस फोटो में मोनालिसा पूल किनारे ब्लू कलर की बिकिनी पहने दिख रही हैं. मोनालिसा की बिकिनी का कलर समंदर के पानी से मिलता-जुलता नजर आ रहा है. 

मोनालिसा
  • 6/8

 एक तो समंदर की खूबसूरती, ऊपर से मोनालिसा की नेचुरल ब्यूटी. मतलब इंसान नोटिस करे भी तो क्या. मालदीव की कतई बोल्ड पिक्चर्स शेयर करते हुए मोनालिसा लिखती हैं कि मुझे वापस ले चलो. 

मोनालिसा
  • 7/8

मोनालिसा को प्यार करने वाले प्लीज उनकी बातों पर ध्यान दें. वैसे एक्ट्रेस का लुक और मालदीव की खूबसूरती देख कर, घूमने का मन तो आपका भी हो गया होगा. है ना? पर प्लीज पहले मोनालिसा की विश पर ध्यान दो. बाकी बातें बाद में. 

मोनालिसा
  • 8/8

PHOTOS: Monalisa Instagram

Advertisement
Advertisement