भोजपुरी की सिजलिंग डीवा मोनालिसा अपने चाहने वालों की फेवरेट हैं. मोनालिसा का हर अंदाज उनके फैंस को पसंद आता है. मोनालिसा भी फैंस को इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. एक्ट्रेस अपने एक से बढ़कर एक स्टनिंग और सिजलिंग लुक्स शेयर करके फैंस की तारीफ बटोर ही लेती हैं.
अब मोनालिसा का नया लुक चर्चा में बना हुआ है. एक्ट्रेस नई फोटोज में ग्रीन कलर की शॉर्ट पोल्का डॉट ड्रेस में नजर आ रही हैं. इस ड्रेस में मोनालिसा ने अपने हुस्न से फैंस की धड़कनों को तेज कर दिया है.
लाइट ग्रीन कलर की सिजलिंग ड्रेस के साथ मोनालिसा ने डार्क शेड की लिपस्टिक, पिंक आईशैडो, आईलाइनर, पिक ब्लशर लगाकर अपने लुक को कंप्लीट किया है. ओपन कर्ली हेयर मोनालिसा के लुक में चार्म एड कर रहे हैं.
मोनालिसा हर तस्वीर में अपने लुक के साथ अपने किलर पोज से भी कहर बरपा रही हैं. हर तस्वीर में मोनालिसा का स्टाइल, उनका लुक और एक्सप्रेशंस माशाल्लाह हैं. एक्ट्रेस के इस अंदाज की जितनी भी तारीफ करें, वो कम ही है.
मोनालिसा की खूबसूरती और किलर अंदाज देख फैंस उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने मोनालिसा की तारीफ में लिखा- पूरे इंस्टाग्राम पर आपके लेवल का कोई नहीं है. एक दूसरे यूजर ने एक्ट्रेस के सिजलिंग लुक पर कमेंट किया- हाय गर्मी. वहीं, कोई एक्ट्रेस को ब्यूटी क्वीन बता रहा है तो कोई लवली कहकर उनकी तारीफें कर रहा है.
एक्ट्रेस हर बार ही अपने हर लुक से फैंस के दिलों को घायल कर देती हैं. इस बार भी मोनालिसा की खूबसूरती देखकर फैंस क्लीन बोल्ड हो गए हैं.
मोनालिसा ने एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बनाई है. भोजपुरी से लेकर हिंदी टीवी इंडस्ट्री तक, मोनालिसा टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. एक्टिंग और डांसिंग में मोनालिसा किसी से कम नहीं हैं. एक्ट्रेस का हर अंदाज लजवाब है.