scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

शॉर्ट स्कर्ट- स्पेगेटी टॉप में Monalisa ने दिए ऐसे पोज, यूजर्स बोले- मार ही डाला

मोनालिसा
  • 1/9

'उफ्फ...मार डाला' भोजपुरी की सेंसशनल क्वीन मोनालिसा की नई फोटोज ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. नए फोटोशूट में एक्ट्रेस के सिजलिंग पोज देखकर फैंस 'हाय गर्मी' कहने पर मजबूर हो गए हैं. 

मोनालिसा
  • 2/9

मोनालिसा नई फोटोज में पिंक शॉर्ट स्कर्ट और स्पेगेटी टॉप में नजर आ रही हैं. फोटोज में मोनालिसा का लुक, स्टाइल और अदाएं किसी की भी धड़कनों को तेज करने के लिए काफी है. 

मोनालिसा
  • 3/9

मोनालिसा ने अपने इस ड्रेस के साथ मजेंटा शेड की लिपस्टिक लगाई है. आंखों में लाइट काजल और मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने मेकअप लुक को खास बनाया है. इस सिजलिंग लुक के साथ मोनालिसा के स्ट्रेट ओपन हेयर बेहद स्टनिंग लग रहे हैं. 
 

Advertisement
मोनालिसा
  • 4/9

मोनालिसा के इन फोटोज में सबसे ज्यादा चर्चा उनके किलर पोजेस की हो रही है. हर फोटो में एक्ट्रेस के एक्सप्रेशंस, नशीली आंखें और दिलकश एटीट्यूड देखते ही बनता है.  
 

मोनालिसा
  • 5/9

मोनालिसा की इन फोटोज को कुछ ही घंटों में हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन में एक्ट्रेस की टोंड बॉडी और फिगर की तारीफें कर रहे हैं. 
 

मोनालिसा
  • 6/9

मोनालिसा के सिजलिंग  लुक्स के साथ एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल ने फैंस को मदहोश कर दिया है. मोनालिसा ने अपने पोजेस और किलर अंदाज से ये बता दिया है कि वो सचमें एक्सप्रेशन क्वीन हैं. 
 

मोनालिसा
  • 7/9

भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी बोल्डनेस का तड़का लगाने के बाद एक्ट्रेस इन दिनों स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में अपने पति संग नजर आ रही हैं. शो में मोनालिसा और उनके हसबैंड को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. 
 

मोनालिसा
  • 8/9

ये कहना तो बनता है कि मोनालिसा सच में एंटरटेनमेंट वर्ल्ड की क्वीन हैं. भोजपुरी हो, फिल्में हों या फिर टीवी शोज मोनालिसा हर चीज में माहिर हैं. हम तो एक्ट्रेस के अंदाज से सच में इंप्रेस हुए यकीनन आपको भी उनका ये चार्मिंग लुक पसंद आया होगा. 
 

मोनालिसा
  • 9/9

(Photo credit-  Monalisa Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement