कभी-कभी इंसान हार कर भी जीत जाता है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा हैं. मोनालिसा Bigg Boss 10 में कंटेस्टेंट्स बन कर घर के अंदर गईं थीं. वो शो नहीं जीत पाईं, लेकिन बाहर निकल कर विनर से ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर ली.
अब मोनालिसा घर-घर एक पॉपुलर चेहरा बन चुकी हैं. वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. कई बार मोनालिसा इंस्टाग्राम पर ऐसी फोटोज या वीडियो शेयर करती हैं, जो सोशल मीडिया पर गॉसिप का टॉपिक बन जाते हैं.
इस वक्त मोनालिसा की कुछ ऐसी ही फोटोज की खूब बातें हो रही हैं. असल में भोजपुरी क्वीन मोनालिसा ने रेड कलर के आउटफिट में तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो अपनी अदाओं का जलवा दिखाती दिख रही हैं.
फोटोज में मोनालिसा साड़ी के नीच पहने जाने वाला पेटीकोट और स्लीवलेस ब्लाउज पहने दिख रही हैं. हर तस्वीर में वो अलग-अलग पोज से लोगों का ध्यान खींचती दिखीं.
रेड कलर के आउटफिट के साथ उन्होंने हल्का मेकअप किया हुआ है. इसके साथ ही लुक को कंप्लीट करने के लिये बाल खुले रखे हुए हैं. तस्वीरों के जरिये मोनालिसा अपने लुक से लोगों पर जादू चलाने में कामयाब रहीं.
पर इन तस्वीरों में एक छोटा सा मसला है. कई लोग मोनालिसा की फोटोज देखने के बाद कह रहे हैं कि वो पेटीकोट के साथ साड़ी पहनना भूल गईं. वहीं कई लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें उनकी ये अदा खूब भा रही है.
अब आपको मोनालिसा की तस्वीरें कैसी लगीं वो आप बता सकते हैं. हम बस इतना कह सकते हैं कि उन्होंने अपने हुस्न से लोगों के दिलों में आग जरूर लगा दी है. जैसे वो अब तक लगाती आ रही हैं. अगर आपको अपनी बात मोनालिसा तक पहुंचानी है, तो कमेंट में उन्हें टैग करके दिल की बात कह सकते हैं.