भोजपुरी क्वीन मोनालिसा के लिए फैंस की दीवानगी किसी से छिपी नहीं है. मोनालिसा के हर अंदाज पर फैंस अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं. अब व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में मोनालिसा की तस्वीर को भी काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.
मोनालिसा सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ कनेक्टेड रहती हैं. वह हर रोज अपनी खूबसूरत तस्वीरों और मजेदार वीडियोज शेयर करके फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं.
अब व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस में मोनालिसा की नई तस्वीरें उनके फैंस को काफी पसंद आ रही हैं. मोनालिसा ने व्हाइट शॉर्ट ड्रेस के साथ अपने मेकअप को लाइट और सटल रखा है. पिंक लाइट लिपस्टिक, आंखों में काजल और आईलाइनर में मोनालिसा बेहद गॉर्जियस लग रही हैं.
मोनालिसा ने इस ड्रेस के साथ अपने बालों को ओपन ही रखा है. फोटोज में एक्ट्रेस की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी तस्वीरों में चार्म एड कर रही है.
मोनालिसा ने व्हाइट पोल्का डॉट ड्रेस संग ब्लैक बूट्स भी कैरी किए हैं. एक्ट्रेस इस लुक में बालकनी में खड़े होकर कई दिलकश पोज देती हुई नजर आ रही हैं. किसी फोटो में खड़े होकर तो किसी में बेड पर बैठकर, मोनालिसा का हर पोज किलर है.
मोनालिसा की तस्वीरों को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं. फैंस कमेंट सेक्शन एक्ट्रेस की तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. फैंस हार्ट और फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं.
मोनालिसा की सोशल मीडिया पर भी बड़ी फैन फॉलोइंग है. एक्ट्रेस के फोटोज और वीडियो का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. मोनालिसा के नए लुक ने फिर से फैंस के दिलों को जीत लिया है.