भोजपुरी इंडस्ट्री की मोस्ट ग्लैमरस और सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस मोनालिसा अपने फैंस की फेवरेट हैं. मोनालिसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए फैंस संग कनेक्टेड रहती हैं और अपनी सुपर स्टनिंग तस्वीरें शेयर करके उन्हें इंप्रेस करने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं.
मोनालिसा ने अब एक बार फिर ब्लू सैटिन का थाई हाई स्लिट ड्रेस में अपनी गॉर्जियस तस्वीरें शेयर की हैं. मोनालिसा के इस लुक पर फैंस अपना दिल हार रहे हैं.
ब्लू स्ट्रैपी सैटिन ड्रेस में मोनालिसा बेहद ग्लैमरस लग रही हैं. एक्ट्रेस ने अपने लुक को खास मेकअप के साथ स्पेशल बनाया है. ब्लू आईशैडो, डार्क पिंक लिपस्टिक, ब्लशर और हाईलाइटर से मोनालिसा ने अपने मेकअप को ग्लैम टच दिया है.
एक्ट्रेस ने ब्लू ड्रेस संग गोल्डन ट्रेंडी ईयररिंग्स कैरी किए हैं और पोनीटेल बनाकर अपने लुक को फाइनल टच दिया है. मोनालिसा ने अपनी पोनीटेल को मेसी लुक देकर उसे बीच-बीच से टाई करके स्टाइलिश लुक दिया है.
ब्लू सैटिन थाई हाई ड्रेस और ग्लोइंग मेकअप में मोनालिसा डीवा लग रही हैं. एक्ट्रेस तस्वीरों में काउच पर बैठी पोज देती हुई देखी जा सकती हैं.
हर तस्वीर में मोनालिसा सुपर स्टनिंग लग रही हैं. तस्वीरों में एक्ट्रेस के पोज, उनका एटीट्यूड, एक्सप्रेशंस हर चीज किलर हैं. मोनालिसा के इस लुक की तारीफ करते फैंस थक नहीं रहे हैं. कोई एक्ट्रेस को ब्यूटी क्वीन बता रहा है तो कोई गॉर्जियस.
मोनालिसा भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार की जाती हैं. लेकिन हिंदी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी वो काफी ज्यादा एक्टिव हैं. मोनालिसा हिंदी टीवी सीरियल्स के साथ कई रियलिटी शोज में भी अपने जलवे बिखेर रही हैं.