दुल्हन के जोड़े में सज धजकर अपने सपनों के राजकुमार से शादी करने की ख्वाहिश हर लड़की की होती है. लेकिन जरा सोचिए अगर अपने लविंग पार्टनर संग दो बार शादी करने का मौका मिल जाए तो किसी भी लड़की के लिए ये पल कितना यादगार होगा. भोजपुरी क्वीन मोनालिसा भी कुछ ऐसे ही खूबसूरत यादें एक बार फिर से जीने वाली हैं.
दरअसल, मोनालिसा इन दिनों अपने पति विक्रांत सिंह संग स्टार प्लस के शो स्मार्ट जोड़ी में नजर आ रही हैं. शो के सेट से मोनालिसा ने ब्राइडल लुक में अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
दुल्हन के जोड़े में नजर आ रही मोनालिसा ने फोटोज के कैप्शन में लिखा है- एक रियलिटी शो में हमारी शादी के पलों को फिर से जी रहे हैं. मोनालिसा के कैप्शन और उनके लुक से साफ जाहिर है कि वो टीवी पर एक बार फिर अपने पति संग दोबारा शादी करने वाली हैं.
आपने अगर पहले मोनालिसा की शादी मिस कर दी थी, तो इस बार आप अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की शादी के जश्न में शामिल हो सकते हैं. फोटोज में मोनालिसा रेड कलर के ब्राइडल लहंगा चोली में किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं.
एक्ट्रेस ने अपने ब्राइडल लुक को हैवी नेकलेस, ईयररिंग्स, मांग टीका के साथ कंप्लीट किया है. हाथों में लाल चूड़ियां और ब्राइडल मेकअप में मोनालिसा की खूबसूरती का जवाब नहीं है.
दुल्हन बनीं मोनालिसा अपने पति विक्रांत संग रोमांटिक पोज देती हुई देखी जा सकती हैं. फोटोज में दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री कमाल की है. दोनों फैंस को कपल गोल्स दे रहे हैं.
वहीं, मोनालिसा के स्वीटहार्ट हसबैंड की बात करें तो वो भी शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. दुल्हन- दूल्हा बने विक्रांत और मोनालिसा की ये शानदार फोटोज फैंस का दिल जीत रही हैं.