इन दिनों हर तरफ भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला के नाम का हल्ला है. नम्रता मल्ला अपनी बिंदास अदाओं से हर किसी को दीवाना बना रही हैं. लगातार बढ़ते फॉलोअर्स की वजह से वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगीं हैं.
बीते कुछ महीनों में नम्रता मल्ला को ये पॉपुलैरिटी खेसारी लाल यादव के गाने दो घूंट की वजह से मिली है. इस गाने में उन्होंने खेसारी लाल के साथ ऐसी गदर काटी कि बाद वो रुकने का नाम नहीं ले रहीं.
फैंस के लिये नम्रता मल्ला ने इंस्टाग्राम पर कुछ बेहद बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं. इन पिक्चर्स में वो ब्लैक बिकिनी पर ब्लू शॉर्ट्स पहने दिख रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने एक श्रग भी कैरी किया हुआ है.
तस्वीरों में नम्रता बिल्ली की तरह अलग-अलग पोज देती हुई दिख रही हूं. सिंपल, लेकिन ग्लैमरस लुक के लिये एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप के साथ हाई पोनी टेल बनाई हुई है.
फोटोशूट में नम्रता मल्ला काफी टशन में लुक देती नजर आ रही हैं. वहीं जिस तरह से उन्होंने शॉर्ट्स को अनबटन करके फोटोशूट कराया है. वो देख कर, तो बस दिलों पर छूरियां ही चल गईं.
इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'सेल्फ कॉन्फिडेंस ही बेस्ट आउटफिट है.' वैसे नम्रता ने बात दो टका सच कही है. आप चाहें कितने ही अच्छे कपड़े पहन लें पर अगर आत्मविश्वास की कमी है, तो सब बेकार लगता है.
वैसे एक बात तो साफ है कि नम्रता मल्ला अपने फोटोशूट से टेलीविजन और बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को कड़ी टक्कर देती दिख रही हैं. इसे देख कर लगता है कि वो दिन दूर नहीं जब नम्रता बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होंगी.
इंस्टाग्राम पर नम्रता के 1.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं और ये गिनती लगातार बढ़ती जा रही है. इसका सारा श्रेय नम्रता की मेहनत और टैलेंट को जाता है. उम्मीद है कि आने वाले वक्त में वो बहुत कुछ नया करती दिखेंगी.