scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

व्हाइट बिकिनी में Namrata Malla की अदाएं, लहरों के बीच लहराती दिखीं Bhojpuri एक्ट्रेस

नम्रता मल्ला
  • 1/8

भोजपुरी सेंसेशन नम्रता मल्ला की एक अदा अपने फैंस को दीवाना बनाने के लिए काफी है. नम्रता अक्सर अपने ग्लैमरस साइड को सोशल मीड‍िया पर दिखाती हैं. उनकी इसी बोल्डनेस पर लाखों लोग दिल हार चुके हैं. अब अपनी लेटेस्ट पोस्ट में नम्रता मल्ला ने व्हाइट ब‍िक‍िनी में एक वीड‍ियो शेयर किया है. 

नम्रता मल्ला
  • 2/8

वीड‍ियो में नम्रता लहरों के बीच व्हाइट ब‍िक‍िनी में खड़ी नजर आ रही हैं. थोड़ी देर स्थ‍िर रहने के बाद उन्होंने पानी में खड़े होकर डांस परफॉर्म किया. उन्होंने इस पोस्ट के साथ स्पेशल कैप्शन भी दिया है. 

नम्रता मल्ला
  • 3/8

नम्रता लिखती हैं- 'जिंदगी परफेक्ट नहीं है, पर आपकी ब‍िक‍िनी परफेक्ट हो सकती है.' नम्रता ने इस वीड‍ियो के जर‍िए बीच गर्ल लुक तो दिखाया ही, साथ ही अपना डांस स्क‍िल भी शो-ऑफ किया है. 

Advertisement
नम्रता मल्ला
  • 4/8

इसके अलावा नम्रता ने स्ट्रैपलेस ब‍िक‍िनी में अपनी कुछ सेंसुअश फोटोज शेयर की हैं. उनकी इन तस्वीरों में नम्रता का हेवी आई मेकअप देखा जा सकता है. 

नम्रता मल्ला
  • 5/8

ग्रीन एंड पिंक पेस्टल कलर ब्लश, मसकारा, काजल लगाए नम्रता मल्ला के आंखों की खूबसूरती देखते ही बनती है. इन आंखों की मस्ती के साथ उन्होंने अपनी खुली जुल्फें लहराकर फैंस को घायल कर दिया है. 

नम्रता मल्ला
  • 6/8

नम्रता की तस्वीरें आए दिन इंटरनेट का पारा बढ़ाती रहती हैं. ऐसा कोई दिन नहीं जब फैंस को उनकी इन फोटोज का इंतजार नहीं रहता है.

नम्रता मल्ला
  • 7/8

नम्रता अपने लुक के साथ एक्सपेर‍िमेंट भी करती रहती हैं. वेस्टर्न लुक में वे हर बार अवने चाहने वालों का दिल जीतती ही हैं, पर ट्रेड‍िशनल आउटफ‍िट को भी स्टाइल और ग्लैमर का तड़का लगाती हैं. 
 

नम्रता मल्ला
  • 8/8

Photos: @namritamalla_official
 

Advertisement
Advertisement