भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला और उनकी ग्लैमरस पिक्चर्स दोनों ही रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. वैसे रुकना भी नहीं चाहिये. वरना फिर हम सबको खुश होने का मौका कैसे मिलेगा. सही बोला ना?
नम्रता दिन पर दिन एक से बढ़ कर एक फोटो शेयर करके सोशल मीडिया पर का पारा हाई कर देती हैं. कभी वो ब्रॉलेट शॉर्ट्स में फोटोज डालती हैं. वहीं कभी एथनिक आउटफिट में दिल चुरा ले जाती हैं.
अब आते हैं मुद्दे पर. नम्रता मल्ला ने इस बार जरा हटके तस्वीरें शेयर की हैं. नई तस्वीरों में नम्रता देसी मगर कतई सेक्सी अंदाज में दिख रही हैं. एक्ट्रेस को लहंगे और चश्में में देख कर किसी का भी दिल हाथ से निकल जाये.
लेटेस्ट फोटोशूट में नम्रता ऑरेंज और पिंक कलर के लहंगे में दिख रही हैं, जिस पर उन्होंने पगड़ी भी लगाई हुई है. स्वैग देख कर समझा आ रहा है कि वो अपने लुक को लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं.
एथनिक आउटफिट के साथ नम्रता ने काफी सोबर मेकअप किया है. वहीं ज्वैलरी में उन्होंने गले में नेकपीस और कानों में ईयरिंग्स पहने हुए हैं. एथनिक लुक को परफेक्ट और क्लासी बनाने के लिये उन्होंने बालों को खुला रखा है.
खूबसूरत तस्वीरों में नम्रता अपने नैनों से लोगों के दिलों पर बाण चलाती दिख रही हैं. सच में जितनी सुंदर नम्रता हैं, उतनी ही कालिताना उनकी निगाहे भी हैं. बोले तो एकदम किलर.
एथनिक लुक में एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती के साथ-साथ टोन्ड फिगर को भी फ्लॉन्ट किया. आगे हम एक्ट्रेस की तारीफों में क्या कहें. थोड़ा बहुत उनके फैंस के लिये भी छोड़ देते हैं. हम तो बस इनके लिये इतना ही कहेंगे कि 'अरे-अरे कोई तो रोक लो.'