पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी एक्ट्रेस नम्रता मल्ला (Namrata Malla) दुबई (Dubai) में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. नम्रता की अच्छी बात ये है कि वो देश में रहें या विदेश में. अपने चाहने वालों को कभी नहीं भूलतीं. इसलिये वो ट्रिप पर भी फैंस के लिये वीडियोज और फोटोज शेयर किया करती हैं.
अपने फैंस का ख्याल रखते हुए नम्रता मल्ला ने एक बार फिर कुछ तूफानी तस्वीरें शेयर की हैं. तूफानी इसलिये, क्योंकि उनका बोल्ड अंदाज देखकर कई दिल पिघलने वाले हैं.
हाल ही में नम्रता मल्ला ब्लू बिकिनी पर पहनकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचाती दिखीं थीं. इस दफा उन्होंने स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में तस्वीरें शेयर की हैं. ब्लू कलर की स्पोर्ट्स ब्रा और ब्लैक कलर के शॉर्ट्स में नम्रता टशन में पोज देती दिखीं.
स्पोर्ट्स ब्रा-शॉर्ट्स में नम्रता भीगे बालों में फूल लगाये दिखाई दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक शेड्स लगाये हुए हैं, जिसमें उनका लुक बेहद कातिलाना लग रहा है.
नम्रता मल्ला जब-जब तस्वीरें शेयर करती हैं. उसके साथ कैप्शन भी मजेदार लिखती हैं. नई तस्वीरों के साथ वो कैप्शन में लिखती हैं 'शॉर्ट्स इज आ न्यू सेक्सी.' अब नम्रता ने खुद ही कैप्शन में अपनी तारीफ कर दी है. उसके आगे हम क्या ही बोलें.
शॉर्ट्स और स्पोर्ट्स ब्रा में नम्रता मल्ला को देखकर कई लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई नम्रता को सेक्सी बता रहा है, तो कोई सुपर हॉट.
नम्रता मल्ला जिस तरह से समय-समय पर वीडियोज और फोटोज शेयर करती हैं, उसे देख कर पता चलता है कि उन्हें अपने फैंस की काफी फिक्र रहती है. शायद इसलिये लोग भी उन्हें बदले में खूब प्यार देते हैं.