भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की गोवा वेकेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में रानी समंदर किनारे एंजॉय करती नजर आ रही हैं. रानी ने रेत पर बैठ कई कैंडिड पोज भी दिए.
फोटोज में रानी चटर्जी येलो कलर की ऑफ शेल्डर, फ्लॉवर प्रिंट की ड्रेस पहने दिख रही हैं. रानी तस्वीरों में काफी खुश नजर आ रही हैं.
अपने लुक को रानी ने ओपन हेयर और रेड लिपशेड के साथ पूरा किया है. पूरे गेटअप में रानी काफी सुंदर दिख रही हैं.
एक फोटो के कैफ्शन में रानी ने लिखा- रेत की तरह समय भी निकल जाता है #timetravel #time #love #goadiaries. वहीं दूसरे फोटो के कैप्शन में रानी ने लिखा- ले जाए मुझे जाने कहा ये हवाएं.
रानी की इस ट्रिप पर उनकी मां भी साथ में थीं. रानी ने अपनी मां के कंधे में हाथ डालकर पोज दिया. फोटो के साथ उन्होंने लिखा- मां के साथ हर जगह खूबसूरत है.
बता दें कि रानी चटर्जी की नई फिल्म आने वाली है. हाल ही में उन्होंने एक फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- लखनऊ की धरती पर भोजपुरी की पांच बड़ी फिल्मों का भव्य मूहर्त. एक फिल्म का हिस्सा मैं भी हूं. निर्माता प्रेम राय जी के इस कोशिश की सराहना करती हूं.
रानी ने जो फोटो शेयर की है वो रवि किशन की फिल्म हिंदुत्व का पोस्टर है. रानी इस पोस्टर की तरफ इशारा करते हुए नजर आईं.