रानी चटर्जी भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन कही जाती हैं. वे भोजपुरी सिनेमा का एक बड़ा नाम हैं. रानी अपने डांस से लेकर अपनी एक्टिंग तक, फैंस को अपने हर अंदाज से दीवाना बना देती हैं. बीते कुछ सालों में रानी के लुक में बड़ा ट्रांसफॉर्मेशन देखा गया है. एक्ट्रेस की फैट टू फिट जर्नी कमाल की रही है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक समय पर रानी के बढ़े हुए वजन और उनके लुक्स को लेकर लोग उन्हें काफी ट्रोल करते थे और अब ट्रांसफॉर्मेशन के बाद भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है. रानी ने अब अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक पुरानी और नई फोटो शेयर करके एक लंबा नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बताया कि लोग किस तरह आंटी, बूढ़ी कहकर उनका मजाक उड़ाते हैं.
रानी ने फोटोज के कैप्शन में लिखा- 2012 vs 2022 तक, लोग मुझे हर दिन ट्रोल करते हैं. लेकिन मैं दुखी नहीं होती. (बूढ़ी) (आंटी) ना जाने कैसे-कैसे कमेंट करते हैं. लेकिन मुझे बिल्कुल तकलीफ नहीं होती है. बस थोड़ा अजीब लगता है कि हमारी युवा पीढ़ी किस तरफ किस सोच पर जा रही है.
रानी ने लिखा- क्या आज के युवाओं की नजर में बूढ़ों को जीना छोड़ देना चाहिए या आंटी की उम्र होते ही खुद को कमरे में बंद कर लेना चाहिए या दुनिया की नजरों से दूर हो जाना चाहिए.
रानी ने कहा- अगर आज के युवा पढ़-लिखकर ये कमेंट करते हैं. किसी की उम्र का मजाक, किसी के मोटापे का मजाक, तो अच्छा है मैं कम पढ़ी लिखी हूं. चलो में बूढ़ी हूं, मैं गर्व करती हूं कि मैं बूढ़ी हो रही हूं. मैं खुद को बूढ़ा होते देखूंगी.
रानी ने आगे कहा- अगर आज मैं बूढ़ी हूं तो मैंने जवानी में कितना काम किया है. आज भी कर रही हूं. जिम्मेदारी उठाती हूं. लेकिन जो मुझे ट्रोल कर रहे हैं, वो तो कुछ नहीं कर रहे हैं.
खैर, मैंने दो तस्वीर शेयर की हैं 2012 की और 2022 की. मेरा आज कल से बेहतर है. मैं ब्लेस्ड हूं तो खुद कुछ करो और ऐसे मत दिखाओ जैसे तुम लोग बूढ़े नहीं होने वाले या कभी भी मोटे नहीं होने वाले. अपना कुछ करो लाइफ में.
वैसे एक बात तो है 2012 से 2022 तक रानी चटर्जी का लुक काफी हद तक बदल गया है. एक्ट्रेस ने अपना वजन भी कम किया है. रानी अब पहले से ज्यादा ग्लैमरस और फिट हो गई हैं. वे अपने स्टाइल स्टेटमेंट के साथ खुद को शेप में रखने के लिए कड़ी मेहनत करती हैं. रही बात ट्रोलिंग की तो वो कहते हैं ना कुछ तो लोग कहेंगे लोगों का काम है कहना...