scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

गुस्से में लाल दिखीं भोजपुरी एक्ट्रेस Zoya Khan, रिप्ड जीन्स पहनने पर यूजर्स ने दे डाली सलाह

जोया खान
  • 1/8

भोजपुरी एक्ट्रेस जोया खान इन दिनों गुस्से में बौखलाई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं. जहां उन्हें अलग अलग लुक्स में देखा जा सकता है. लेकिन, जोया के गुस्से की वजह क्या है? आइये हम आपको बता देते हैं.

जोया खान
  • 2/8

जोया खान की ये फोटोज उनके नए गाने की शूटिंग सेट से क्लिक की हुई हैं. एक्ट्रेस ने अलग- अलग पोज में कई तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें वे काफी क्यूट भी लग रही हैं. जोया फोटोज में एकदम बच्चों जैसे नटखट अदाएं दिखाती दिख रही हैं. उन्होंने लेटकर, तो फोन पर बात करते हुए कई पोज दिए हैं. 

जोया खान
  • 3/8

बात करें उनके लुक की तो, जोया ने गोल्डन शिमरी क्रॉप टॉप पहना है. इसके साथ उन्होंने रिप्ड जीन्स को पेयर किया है. जोया के बाल स्लीक पोनीटेल में बंधे हुए हैं. बेस मेकअप में जोया काफी ब्यूटीफुल लग रही हैं. 

Advertisement
जोया खान
  • 4/8

जोया ने फोटोज पोस्ट कर कैप्शन लिखा- 'जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती हैं. मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी...'. जोया इन फोटोज में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं. बावजूद इसके कुछ फैंस को उनका लुक जम नहीं रहा है. वो उन्हे कमेंट बॉक्स में सलाह देते नजर आए. 

जोया खान
  • 5/8

जहां जोया का ये लुक उनके कई फैंस को बेहद पसंद आया वहीं कुछ लोगों ने जोया को नसीहत देना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा- कपड़ा पूरा लगाया करो, वरना आप काली पड़ जाओगी. वहीं एक यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा- आप तो सुपरस्टार हो, डियर.

जोया खान
  • 6/8

जोया इंस्टाग्राम पर अकसर ही कुछ ना कुछ पोस्ट कर एक्टिव रहती हैं. फोटोज पोस्ट कर एक्ट्रेस अपना ग्लैमरस अवतार फैंस के सामने फ्लॉन्ट करती रहती हैं. जोया की ज्यादातर फोटोज बेहद क्यूट होती है. शूटिंग सेट की बीटीएस तस्वीरों में जोया कोई ना कोई हरकत करती नजर आ जाती हैं.

जोया खान
  • 7/8

वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें म्यूजिक वीडियो 'मलाई खाती हो कि मुंह में लगाती हो' में नजर आई थीं. इसमें वो नीलकमल सिंह के साथ दिखाई दी थीं. इसमें उनकी एक्टिंग और खूबसूरती को काफी पसंद किया गया था. जोया और भी कई म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं.

जोया खान
  • 8/8

भोजपुर एक्ट्रेस जोया खान अच्छी खासी फैन फॉलोइंग भी रखती है. इंस्टाग्राम पर उनके तकरीबन डेढ़ लाख फॉलोअर्स हैं.

 

(Photo Courtesy: Zoya Khan Instagram)

Advertisement
Advertisement