भोजपुरी सेलेब्स की फैन फॉलोइंग लाखों में है. रीजनल फिल्म इंडस्ट्री होने के बावजूद भोजपुरी स्टार्स दुनियाभर में फेमस हैं. ये स्टार्स आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियां बटोरते रहते हैं. कभी अपने गाने तो कभी फिल्म की वजह से. पर कुछ मौके ऐसे भी रहे हैं जब भोजपुरी इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार्स कंट्रोवर्सीज में भी छाए रहे. इस लिस्ट में कई भोजपुरी सेलेब्स हैं जिनकी कंट्रोवर्सीज सुन झटका लग सकता है. किसी का एमएमएस लीक होना तो कोई अपने राजनीतिक बयान के चलते, विवादों में फंस चुका है
त्रिशाकर मधु
एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु इंडस्ट्री में अपने डांस के लिए सबसे ज्यादा मशहूर है. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनकी फोटोज और वीडियोज खूब लाइमलाइट बटोर चुकी हैं, लेकिन त्रिशाकर के MMS वीडियो ने सबसे ज्यादा सुर्खियां लूटी. इस वायरल वीडियो में त्रिशाकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ आपत्तिजनक स्थिति में नजर आई थीं.
प्रियंका पंडित
भोजपुरी एक्ट्रेस प्रियंका पंडित भी अपने MMS वीडियो के चलते खबरों में आ चुकी हैं. प्रियंका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर लीक हो गया था जिसपर खूब बवाल मचा था.
रवि किशन
भोजपुरी स्टार और पॉलिटिशियन रवि किशन को कौन नहीं जानता. वे अपने बेबाक बयानों को लोगों के सामने रखने में कतई नहीं संकोच करते हैं. वैसे तो रवि किशन कई बार अपने राजनैतिक बयानों के चलते विवादों में आ चुके हैं. रवि ने लोकसभा में बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर निशाना साधा था, जिसपर उनकी खूब आलोचना हुई थी. जया बच्चन ने भी रवि किशन पर नाराजगी जताई थी.
संभावना सेठ
भोजपुरी इंडस्ट्री की आइटम क्वीन संभावना सेठ आज सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हो चुकी हैं. उनके यूट्यूब ब्लॉग्स काफी पसंद किए जाते हैं. पर एक समय ऐसा भी रहा जब संभावना को विवादों ने घेर लिया. उन्होंने साल 2004 में एक टीवी शो में श्वेता तिवारी के एक्स-हसबेंड राजा चौधरी को किस किया था. संभावना और राजा का यह किस बड़ी खबर बन गई थी.
खेसारी लाल यादव
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का कंट्रोवर्सी से पुराना नाता है. 'आंटी के बच्ची स्वप्न में आती है' गाने के लिए खेसारी के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. खेसारी पर आरोप था कि उन्होंने इस गाने के जरिए महिलाओं का अनादर किया है.
अक्षरा सिंह
अक्षरा सिंह ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और पॉपुलर भोजपुरी एक्टर पवन सिंह के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी. अक्षरा का आरोप था कि पवन ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी.