Bhojpuri Star Ritesh Pandey Marriage: भोजपुरी स्टार रितेश पांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं. अकसर अपने गानों और वीडियो को लेकर सुर्खियां बटोरने वाले भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh Panday) की शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वारयल हो रही हैं.
तस्वीरें- Ritesh_Pandey_official Instagram
रितेश पांडे ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की तस्वीरे शेयर की हैं. रितेश पांडे की शादी की तस्वीरें (Ritesh Pandey Marriage) देखते ही फैंस उन्हें जीवन की नई शुरुआत की शुभकामनाएं और नव-विवाहित दम्पति को आशीर्वाद दे रहे हैं
लुक की बात करें तो रितेश क्रीम और लाल रंग की शेरवानी पहने दुल्हा बने नजर आए तो वहीं उनकी दुल्हनिया ने भी लाल रंग का जोड़ा पहना. लाल रंग लहंगे के साथ गोल्डन ज्वेलरी पहले वैशाली काफी खूबसूरत दिख रही हैं.
भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडे (Ritesh panday) ने 14 मई को वाराणसी (Varanasi) में अपनी मंगेतर वैशाली पांडे के साथ फेरे लिए हैं. कोरोना संकट के बीच रितेश पांडे और वैशाली पांडे की शादी में सिर्फ परिवार के लोग तथा कुछ खास दोस्त ही शामिल हुए.