जहां आज कल नई कहानी और नए कंटेंट की मारामारी है, तो वहीं हर कोई अब महामारी जैसे विषयों पर फिल्म बना रहा है. तो ऐसे में हमारा भोजपुरी सिनेमा कैसे पीछे रह जाता. आजतक से बातचीत में भोजपुरी फिल्म शिकारी में लीड रोल में काम कर रहे मुकेश ओझा और संचिता बनर्जी ने बताई फिल्म से जुड़ी कई बातें जो बनाती है इस फिल्म शिकारी को भोजपुरी सिनेमा का मास्टरपीस.
फिल्म शिकारी में दिखेगी अलग-अलग ग्रुप्स की कहानी
फिल्म शिकारी की कहानी पर बात करते हुए एक्टर मुकेश और संचिता ने कहा कि हम इस लिए ये दवा कर रहे हैं कि हमारी फिल्म शिकारी भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री में अपने आप में एक नई कहानी होगी, जिसमें आपको कई ग्रुप्स की कहनी का एक साथ संगम होते दिखाई देगा.
फिल्म के लिए जो हमने लोकेशन चुने हैं वो भी आपको कमाल लगेगी. ज्यादातर शूटिंग हमने कोलकाता ,झारखण्ड और मुंबई में की है. इस फिल्म में हमारे किरदार का नाम शशांक और सुरभि है. इसके आलावा भी फिल्म में आपको कई जाने पहचाने चेहरे नजर आएंगे और मेरी ये डेब्यू फिल्म होगी, जिसमें संचिता भी बहुत अच्छा रोल निभा रही हैं.
पहली बार इस्तेमाल हुआ प्रोस्थेटिक मेकअप
जी हां हम बार-बार इस लिए कह रहे है कि हमारी फिल्म शिकारी भोजपुरी फिल्म इंड्रस्ट्री की पहली ऐसी फिल्म होगी, जिसमें हम पहली बार प्रोस्थेटिक मेकअप इस्तेमाल कर रहे है. जिसे आपने इससे पहले बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों जैसे अमिताभ बच्चन की "पा" कमल हासन की विश्वरूपम जैसी बड़ी फिल्मों में देखा होगा.
पर्यावरण से खिलवाड़ का क्या होगा अंजाम ये बताती है फिल्म
हमारी फिल्म शिकारी की बात करें तो इसकी कहनी आपको एक अलग अहसास देगी. जिस तरह दुनिया पर्यावरण के पटलवार का सामना कर रही है कहीं तूफान तो कहीं महामारी जैसे हालात है. ऐसे में हमारी फिल्म भी एक ऐसे ही विषय पर आधारित है.
कहानी में आप देखेंगे कि कैसे कुछ केमिकल बनाने वाली फैक्ट्रियां अपना वेस्ट केमिकल बिना किसी डर के नदी नालों में बहा देते है और वही पानी आस-पास के कई गांव के लिए पानी का एक मात्रा श्रोत भी है. तो कैसे इस जानलेवा केमिकल की वजह से एक इलाका कई गांव और उसमे रहने वाले लोग इसका शिकार बन रहे है.
वे आदमखोर बनते जा रहे है. जो भूल चुकेहै की अपना कौन है और पराया कौन. चारों तरफ कोहराम मचा हुआ है और लोग अपनी जाने खो रहे है और इन्ही आदमखोरों से कैसे होती है. हमारी मुठभेड़ कुछ ऐसी ही होगी हमारी फिल्म की कहनी.
कुल मिला कर प्रकर्ति और पर्यावरण से छेड़छाड़ का क्या अंजाम हो सकता है. इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा. जो यकीनन हमारी और आपकी कल्पना से परे होगा.
फिल्म बन कर तैयार है पहले इसे ईद के मौके पर लॉन्च किया जाना तय किया गया था, लेकिन महामारी के चलते फिलहाल इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. उम्मीद करता हूं कि सब कुछ जल्दी से सामान्य हो और फिल्म दर्शकों के लिए रिलीज की जा सके.