scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

25 हजार जुटाकर खेसारी ने बनाया था पहला एलबम, ऐसे बने भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार

 खेसारी लाल यादव
  • 1/10

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. खेसारी ने हाल ही में खुलासा किया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री में उनके साथ वैसा ही व्यवहार हो रहा है, जैसा बॉलीवुड में सुशांत सिंह राजपूत के साथ हुआ था. उन्होंने सुसाइड करने की बात भी कही थी, जिसके बाद से फैंस के बीच चिंता बनी हुई है. हालांकि खेसारी ने कहा है कि वह इतना कमजोर नहीं है, जो अपनी जान ले लें. 
 

खेसारी लाल यादव
  • 2/10

खेसारी लाल यादव ने साल 2011 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग और सिंगिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले खेसारी ने काफी संघर्ष किया था. उन्होंने रोज मेहनत कर, एक-एक पाई जमा करके अपने करियर की शुरुआत की थी. आज खेसारी भोजपुरी इंडस्ट्री का जाना माना नाम हैं. हम बता रहे हैं उनके करियर के बारे में.
 

खेसारी लाल यादव
  • 3/10

खेसारी लाल यादव ने अपने इंटरव्यू में कई बार बताया है कि वह लिट्टी चोखा बेचा करते थे. इसके साथ ही उन्होंने इस बारे में भी खुलासा किया कि उन्होंने खर्चा चलाने के लिए दूध भी बेचा है. खेसारी ने एक इंटरव्यू में कहा था, ''जब मैं दूध बेचा करता था तो उसमें पानी मिला दिया करता था. इससे मुझे 10-20 रूपये ज्यादा मिल जाया करते थे. 
 

Advertisement
खेसारी लाल यादव
  • 4/10

इसके अलावा खेसारी ने बताया कि वह अपनी गाय-भैंस को चोरी किया हुआ चारा खिलाते थे. उन्होंने कहा, ''मैं करियर शुरू करने से पहले गाय के लिए खेतों से सरसों चुराया करता था और मकई तोड़कर भैंस को खिला दिया करता था. उनके लिए मैं घास काटने भी जाया करता था.'' खेसारी लाल यादव का बचपन गरीबी में बीता है. 
 

खेसारी लाल यादव
  • 5/10

उन्होंने बताया कि उनकी शादी जल्दी हो गई थी. ऐसे में वह घर खर्च चलाने के लिए बिहार से दिल्ली आ गए थे. खेसारी अपनी पत्नी के साथ दिल्ली के ओखला में लिट्टी-चोखा की दूकान चलाया करते थे. उस समय हाल ये थे कि खेसारी और उनकी पत्नी के पास पहनने को ज्यादा कपड़े भी नहीं थे. हालांकि खेसारी के पिता ने उनके करियर को शुरू करने में बड़ा योगदान दिया था. 
 

 खेसारी लाल यादव
  • 6/10

खेसारी के पिता चना बेचा करते थे और रात को गार्ड की नौकरी करते थे. खेसारी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कैसेट लॉन्च करने का सपना पूरा करने के लिए उनके पिता ने उन्हें किसी तरह 12 हजार रुपये जोड़कर दिए थे. हालांकि खेसारी की यह कैसेट फ्लॉप हो गई थी. इसके बाद उनके पिता ने उन्हें 15 हजार रुपये जोड़कर दिए, जिससे उन्होंने एक और कैसेट लॉन्च की. अफसोस यह भी फ्लॉप साबित हुई. बाद में पिता ने खेसारी को 8 हजार रुपये दिए. इसमें खेसारी ने अपने जमा किए 25000 रुपये मिलाए और एक और कैसेट लॉन्च की, जो हिट साबित हुई थी. यहीं से खेसारी की सफलता पाने का रास्ता खुला था. 
 

खेसारी लाल यादव
  • 7/10

शुरूआती दिनों में खेसारी लाल यादव बतौर सिंगर और डांसर बिहार की लोकल शादियों में परफॉर्म किया करते थे. माल भेटइ मेला उनका पहला म्यूजिक एल्बम था. उन्होंने पियवा गए रे हमार सऊदी रे भउजी, लगा के मच्छर दानी राजा, लहंगे में मीटर आदि संग अन्य गाने गाए हैं. खेसारी भक्ति गीत भी गाते हैं. इसके साथ ही उन्होंने इंटरनेशनल आर्टिस्ट ग्रेस रॉड्स के साथ भी काम किया है. 
 

 खेसारी लाल यादव
  • 8/10

साल 2011 से लेकर अभी तक तकरीबन 70 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं. साथ ही उनका सिंगिंग करियर भी आसमान छू रहा है. खेसारी को उनकी पॉपुलैरिटी के दम पर रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने का मौका मिला था. इस शो की वजह से खेसारी को हिंदी दर्शकों के बीच पहचान मिली. खेसारी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. 

खेसारी लाल यादव
  • 9/10

बात करें खेसारी की वीडियो की तो बता दें कि काजल ने एक इंटरव्यू में उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. काजल ने कहा था, "खेसारी मुझे सोशल मीडिया पर गालियां दिलवा रहे हैं और मुझे बदनाम करने कोशिश कर रहे हैं. मैं भी इंटरव्यू देती हूं लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं बोला कि मुझे किसी ने धोखा दिया है. मुझे लाइव आकर रोने की आदत भी नहीं है."
 

Advertisement
खेसारी लाल यादव
  • 10/10

खेसारी ने इसपर कहा कि वो 2011 से आए हैं तभी से वो कई लोगों को चुभ रहे हैं. खेसारी ने कहा- जैसा बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुशांत सिंह राजपूत के साथ बर्ताव हुआ है, वैसा ही मेरे साथ भी हो रहा है लेकिन मैं कमजोर नहीं हूं ऐसा कदम नहीं उठाऊंगा. खेसारी ने कहा, "आपकी बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मैंने आपके लिए बहुत कुछ किया है इसलिए मुझसे प्यार करो प्लीज. मैं उतना बुरा नहीं हूं जितना आप सोच रहे हैं."
 

Advertisement
Advertisement