भोजपुरी सिनेमा में रोजाना कई लोग एक्टर बनने का सपना लेकर एंट्री लेते हैं. पर कामयाबी उन्हीं को मिलती है, जो समय के साथ खुद को बदलना जानते हैं. इस बात का सबसे बड़ा उदाहरण मोनालिसा हैं.
मोनालिसा सिर्फ भोजपुरी सिनेमा की धड़कन ही नहीं, बल्कि वो टेलीविजन इंडस्ट्री का भी बड़ा नाम बन चुकी हैं. इन दिनों 'स्मार्ट जोड़ी' में उनकी और विक्रांत की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है.
लोगों से मिल रहे इस प्यार को देखते हुए मोनालिसा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने लगी हैं. मोनालिसा एक्टिंग और डांसिंग से तो लोगों का दिल जीतना जानती ही हैं. इसके अलावा अपनी फोटोज से भी फैंस का मन मोह लेती हैं.
कुछ घंटे पहले ही मोनालिसा ने इंस्टाग्राम पर एथनिक लुक में तस्वीरें पोस्ट करी हैं. लेटेस्ट फोटोशूट में मोनालिसा व्हाइट कलर का लहंगा पहनकर अपनी सुंदरता फ्लॉन्ट करती दिखीं.
माथे पर बिंदी, चूड़ी, झुमके और डीप नेक चोली के साथ लहंगा पहनकर मोनालिसा अलग-अलग पोज देती दिखीं. जिसमें उन्हें देख कर पता चल रहा है कि खुद को लेकर कितनी कॉन्फिडेंट हैं.
एथनिक लुक में मोनालिसा की खूबसूरती देखने के बाद कई लोगों का दिल धक-धक होने लगा है. अब सामने मोनालिसा होंगी, तो दिल की धड़कनें तो वैसे ही तेज होनी थीं.
समय के साथ मोनालिसा ने खुद में काफी बदलाव किये हैं. उनका ये बदलाव बेहद पॉजिटिव और अच्छा है, जो उनकी पर्सनैलिटी को निखार कर दुनिया के सामने ला रहा है.