वीकेंड खत्म होते ही मंडे ब्लूज की टेंशन सताने लगती है. ऐसा सिर्फ हमारे साथ ही नहीं होता है, बल्कि सेलेब्स के साथ भी होता है. अगर आपको हमारी बातों पर यकीन ना हो, तो भोजपुरी सिनेमा क्वीन मोनालिसा की नई पिक्चर्स देख लीजिये.
आप सबको तो पता ही है कि मोनालिसा सोशल मीडिया पर कितना एक्टिव रहती हैं. वो हमेशा ही इंस्टाग्राम पर फैंस से हर एक छोटी-बड़ी चीज शेयर किया करती हैं.
इधर हम मंडे ब्लूज में खोये हुए थे, उधर मोनालिसा ने नई तस्वीरें शेयर करके हमारी आंखें खोल दी. लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा शॉर्ट्स और क्रॉप टॉप में नजर आ रही हैं.
व्हाइट-ब्लू कलर के टॉप और शॉर्ट्स में मोनालिसा का लुक कैजुएल, लेकिन क्लासी लग रहा है. आउटफिट के साथ मोनालिसा ने रेड लिपस्टिक के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है.
कैजुएल लुक के साथ मोनालिसा ओपन हेयर में अपनी जुल्फें लहराती दिखीं. फोटो में मोनालिसा अलग-अलग पोज देती दिख रही हैं, जिसमें उनकी खूबसूरती देखने लायक है.
ये तस्वीरें शेयर करते हुए मोनालिसा ने लिखा, 'क्या हम फिर से वीकेंड की शुरुआत कर सकते हैं?? मैं तैयार नहीं थी.' अब हम मोनालिसा से क्या बताएं कि उन्होंने हमारे मन की बात लिख दी.
मोनालिसा की बातों से एक बात साफ है कि वो हमारी तरह वीकेंड का इंतजार करती हैं और खत्म होते ही उसे मिस करती हैं. वैसे एक चीज नोटिस की क्या. मोनालिसा मेकअप और बिना मेकअप दोनों ही लुक में कयामत लगती हैं. क्यों आपको भी ऐसा लगता है ना?