मोनालिसा एंटरटेनमेंट की दुनिया का वो नाम, जिसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है. भोजपुरी इंडस्ट्री से लेकर टेलीविजन तक, मोनालिसा ने अपनी मेहनत के दम पर एक खास पहचान बनाई है.
एक्टिंग के साथ-साथ मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने लगी हैं. नये जमाने के साथ एक्ट्रेस ने लोगों के दिलों को घायल करना सीख लिया है. इसलिये वो डेली नई फोटोज और वीडियो शेयर किया करती हैं.
फोटोज तो ठीक हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से मोनालिसा नो-मेकअप लुक में तस्वीरें शेयर कर रही हैं. ऐसा करने की वजह क्या है. वो पता नहीं, लेकिन हां जो भी है मोनालिसा बिना मेकअप भी काफी अच्छी लग रही हैं.
लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा ऑरेंज कलर की फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहने दिख रही हैं. प्यारी सी ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने फेस पर कोई मेकअप नहीं किया हुआ है. मोनालिसा ने खुले बालों में बस एक क्यूट हेयरबैंड लगाया है.
ठंड के मौसम में धूप का मजा लेती हुई मोनालिसा फोटोज में अलग-अलग पोज देते हुए दिख रही हैं. किसी तस्वीर में वो ग्लैमरस पोज दे रही हैं. वहीं किसी तस्वीर में उनका नटखट रूप देखने को मिला.
मोनालिसा के चेहरे पर दिख रही हंसी दिल को ठंडक देने वाली है. प्यारी सी फोटोज शेयर करते हुए वो कैप्शन में लिखती हैं 'मूड'. कैप्शन देख कर पता चल रहा है कि मोनालिसा आज कल मेकअप के मूड में नहीं हैं.
वैसे जो भी है हमें तो मोनालिसा का हर अंदाज ही अच्छा लगता है. फिर चाहे वो मेकअप में हों न हों. वहीं अगर मोनालिसा के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो पिछले काफी वक्त से ब्रेक पर चल रहीं थीं.
बंसत पंचमी के मौके पर मोनालिसा ने अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू की, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये दी थी. एक्ट्रेस का नया प्रोजक्ट क्या है और किस बारे में है. इस बारे में अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है.