scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

नो-मेकअप लुक में भी बेहद गॉर्जियस दिखीं Monalisa, आखिर इस ब्यूटी का राज क्या है?

मोनालिसा
  • 1/8

'मोनालिसा' एंटरटेनमेंट की दुनिया का वो चेहरा हैं, जिनके नाम से ही लोगों का दिल धक-धक करने लगता है. अब तक हमने मोनालिसा के कई ग्लैमसर रूप देखे हैं. मेकअप, ज्वैलरी, हैवी कैस्ट्यूम में मोनालिसा हमेशा ही हमें इम्प्रेस करती नजर आई हैं.
 

मोनालिसा
  • 2/8

ऊपर की लाइनें पढ़ने के बाद अगर आप सोच रहे हैं कि इस बार भी मोनालिसा ने कुछ ऐसी ही तस्वीरें पोस्ट करीं हैं, तो गलत सोच रहे हैं आप. अबकी बार मोनालिसा ने लोगों को अपने नो-मेकअप लुक से रूबरू करवाया है.

मोनालिसा
  • 3/8

लेटेस्ट फोटोज में मोनालिसा  लैवेंडर कलर का क्रॉप टॉप और ग्रीन पैंट पहने दिख रही हैं, जिसमें वो काफी स्टाइलिश-प्यारी लग रही हैं. मोनालिसा का ये लुक सिंपल, लेकिन दिल खुश कर देने वाला है.

Advertisement
मोनालिसा
  • 4/8

सूर्य की रोशनी में प्यारे से आउटफिट में मोनालिसा काफी खिली-खिली दिख रही हैं. बिना मेकअप भी वो उतनी ही खूबसूरत दिख रही हैं, जितनी की मेकअप में दिखती हैं.

मोनालिसा
  • 5/8

एक्ट्रेस के चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो है, जिसे देख कर पता चल रहा है कि वो अपनी लाइफ में बेहद पॉजिटिव इंसान हैं. इसके साथ ही एक हेल्दी लाइफ स्टाइल भी फॉलो करती हैं, जो आज के दौर के लिये बेहद जरूरी भी है. 

मोनालिसा
  • 6/8

 एक तरफ मोनालिसा ने लोगों के साथ अपना रियल लुक शेयर किया. वहीं दूसरी तरफ फैंस ने उन पर प्यार लुटाना शुरू कर दिया. एक्ट्रेस की ये अदाएं उनके फैंस को खूब भा रही हैं. 

मोनालिसा
  • 7/8

हमेशा मेकअप में रहने की वजह से कई बार एक्ट्रेसेस का चेहरा काफी खराब हो जाता है. पर मोनालिसा का लुक हमारी सोच से काफी अलग निकाला. वैसे मोनालिसा इतनी तस्वीरें शेयर करती हैं. एक बार जरा अपना ब्यूटी सीक्रेट भी शेयर कर दीजिये. 

मोनालिसा
  • 8/8

PHOTOS: Monalisa Instagram

Advertisement
Advertisement