तेरी आंखों का यो काजल... गाने से तहलका मचाने वाली सपना चौधरी का पूरा देश दीवाना है. सपना चौधरी की दिलकश अदाएं और सिजलिंग डांस मूव्स देखकर फैंस उनके गानों पर थिरकने से खुद को रोक नहीं पाते हैं. डांसिंग स्टाइल से फैंस के दिलों को घायल करने वाली सपना चौधरी के ट्रेडिशनल लुक्स भी फैंस के बीच काफी पॉपुलर हैं.
सूट से लेकर साड़ी तक, सपना चौधरी के हर लुक पर फैंस अपना दिल हार बैठते हैं और अब एक बार फिर सपना चौधरी के खूबसूरत अंदाज ने फैंस को इंप्रेस कर दिया है.
सपना चौधरी ने स्टनिंग ऑरेंज कलर की प्रिंटेड साड़ी में अपनी कुछ शानदार तस्वीरें शेयर की हैं. सपना की साड़ी पर गोल्डन कलर का चौड़ा बॉर्डर है, जो उनकी साड़ी को काफी स्टनिंग बना रहा है.
सपना ने अपनी खूबसूरत साड़ी को ग्रीन कलर के ब्लाउज के साथ पेयरअप किया है. ब्लाउज की लॉन्ग फ्रील स्लीव्ज में सपना चौधरी का अंदाज इतना दिलकश है कि देखने वाला बस देखता ही रह जाए.
सपना चौधरी साड़ी के साथ ग्रीन कलर का हैवी नेकलेस भी पहने हुए नजर आ रही हैं, जो उनके लुक पर परफेक्टली मैच हो रहा है. मेकअप की बात करें तो उन्होंने लाइट मेकअप किया है. माथे पर छोटी सी ऑरेंज बिंदी उनपर खूब जंच रही है. साड़ी संग मेसी हेयर बन और खूबसूरत अदाएं फैंस के दिलों को जीत रही हैं.
वहीं, भोजपुरी इंड्स्ट्री की ग्लैमर क्वीन मोनालिसा भी किसी से कम नहीं हैं. मोनालिसा के फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेकरार रहते हैं. मोनालिसा अपने बोल्ड लुक और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं.
अब नई फोटोज में मोनालिसा अपना टोंड फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. ग्रीन डोटेड क्रॉप टॉप और ब्लैक शॉर्ट्स में मोनालिसा का लुक देखते ही बनता है. स्टनिंग लुक संग मोनालिया की मिलियन डॉलर स्माइल उनकी तस्वीरों में चार चांद लगा रही है.
एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ अपने मेकअप को लाइट ही रखा है. मिडिल पार्टेड ओपन हेयर में मोनालिया काफी स्टनिंग लग रही हैं.
तस्वीरों मे मोनालिसा बालकनी में अलग-अलग पोज देती हुई नजर आ रही हैं. मोनालिया का हर पोज पिक्चर परफेक्ट है. हमेशा की तरह मोनालिसा का यह लुक भी फैंस को काफी पसंद आ रहा है.