आम्रपाली दुबे और दिनेश लाल यादव निरहुआ दोनों को ही किसी परिचय की जरूरत नहीं है. दोनों भोजपुरी सिनेमा के पावरफुल स्टार्स में शुमार हैं. कमाल की बात ये है कि दोनों ही अब तक कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं.
निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी भोजपुरी सिनेमा की चंद पॉपुलर जोड़ियों में शुमार है. ये जब-जब साथ आये अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री से धमाल मचा दिया. चलिये इस बात पर आज इनकी कुछ सुपरहिट फिल्मों पर बात हो जाये.
निरहुआ चलल लंदन- इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी ने उनकी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. 4 करोड़ के बजट में तैयार हुई फिल्म ने बॉक्स ऑफिस तगड़ी कमाई की थी. निरहुआ चलल लंदन भोजपुरी सिनेमा की चंद महंगी फिल्मों में से एक है.
पटना से पाकिस्तान- जब बात आम्रपाली और निरहुआ की सुपरहिट फिल्मों की हो, तो भला इनकी इस फिल्म को कैसे भूला जा सकता है. इस फिल्म में आम्रपाली ने एक पाकिस्तानी लड़की का रोल अदा किया था. वहीं निरहुआ बदले की आग में जलते आशिक के किरदार में थे. दोनों ने ही फिल्म में शानदार एक्टिंग का सबूत दिया और फिर से ये जोड़ी लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही.
बॉर्डर- इस फिल्म की कहानी सर्जिकल स्ट्राइक पर आधारित थी, जिसमें निरहुआ ने एक आर्मी ऑफिसर का रोल अदा किया था. बॉर्डर फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दोनों ही अपने किरदार के साथ न्याय करते दिखे.
निरहुआ हिंदुस्तानी- इस फिल्म से ही आम्रपाली दुबे ने अपने एक्टिंग की करियर की शुरुआत की थी. आम्रपाली अपनी पहली फिल्म में ही निरहुआ के साथ स्क्रीन पर फिट होती दिखीं. फिल्म सुपरहिट हुई और दोनों की जोड़ी को खूब प्यार भी मिला.
सिपाही- 2017 में रिलीज हुई आम्रपाली और निरहुआ की ये फिल्म एक एक्शन मूवी थी. फिल्म की कहानी एक सिपाही की संघर्षभरी जिंदगी पर आधारित थी, जिसमें आम्रपाली दुबे एक बिगड़ैल लड़की का रोल निभाती दिखीं. इस फिल्म में भी दोनों स्टार्स ने अपने बेहतरीन अभिनय से लोगों पर गहरी छाप छोड़ी.