अब तक आपने अपने चहेते भोजपुरी स्टार के बारे में बहुत कुछ जाना-सुना होगा. पर अभी भी कुछ ऐसा है, जो आप अपने भोजपुरी स्टार के बारे में नहीं जानते हैं. वो है उनकी पढ़ाई-लिखाई. आज आपको बताते हैं कि खेसारी लाल यादव से लेकर अक्षरा सिंह कितना पढ़े-लिखे हैं पॉपुलर भोजपुरी स्टार. चलिये फिर कहानी शुरू करते हैं.
खेसारी लाल यादव- भोजपुरी सिनेमा के सलमान खान कह जाने वाले खेसारी लाल यादव ने सिर्फ 10वीं क्लास तक पढ़ाई की हुई है. गरीबी में बचपन बीतने के कारण वो अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके, लेकिन मेहनत के दम पर कामयाबी की नई किताब जरूर लिख डाली.
पवन सिंह- भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह का काम और नाम दोनों ही बोलता है. पवन सिंह भी उन सितारों में से हैं, जिन्होंने 10वीं तक ही पढ़ाई की है. पवन सिंह ने आगे पढ़ाई क्यों नहीं की. इसका सच उन्हें ही पता है.
निरहुआ- अपने गानों और एक्टिंग के लिये पॉपुलर निरहुआ 12वीं पास हैं. कम पढ़ा-लिखा होने के बावजूद निरहुआ आज जहां पहुंचें हैं. वो बेहद सराहनीय है. क्योंकि यहां तक पहुंचना भी बच्चों का खेल नहीं है.
मोनालिसा- अपनी अदाओं के लिये मशहूर मोनालिसा एंटरटेनमेंट जगत का बड़ा नाम बन चुकी हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मोनलिसा ने संस्कृत में ग्रेजुएशन किया हुआ है.
रानी चटर्जी- इन दिनों रानी चटर्जी अपनी ग्लैमरस से अदाओं से लोगों का होश उड़ाती रहती हैं. आपने इनकी तस्वीरें बहुत देख लीं. अब ये भी जान लीजिये कि रानी चटर्जी ने पॉलिटिकल साइंस में बीए की डिग्री ले रखी है.
अक्षरा सिंह- बिग बॉस ओटीटी फेम अक्षरा सिंह को भोजपुरी क्वीन कहा जाता है. अक्षरा सिंह उन एक्ट्रेसेस में से हैं, जो जिन्होंने अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई बीच में छोड़ दी थी.
काजल राघवानी- अपनी अदाकारी और रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली काजल राघवानी ग्रेजुएट हैं. काजल राघवानी जितनी अच्छी एक्टिंग में हैं. उतनी अच्छी पढ़ाई में भी थीं.
आम्रपाली दुबे- अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली आम्रपाली दुबे ने भी ग्रेजुएशन की हुई है. इन भोजपुरी स्टार्स के बारे में जानकर समझ ही गये होंगे आप कि कभी-कभी इंसान को डिग्री नहीं, बल्कि उसकी मेहनत आगे ले जाती है.
PHOTOS: Instagram