scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Bigg Boss 15: विधि के शो में हिस्सा लेने के फेवर में नहीं थे भाई, ये थी वजह

विधि पंड्या
  • 1/9

बिग बॉस 15 में टीवी एक्ट्रेस विधि पंड्या ने शिरकत की है और वे अपने गुस्सैल रवैये की वजह से चर्चा में भी हैं. विधि बिग बॉस 15 में शुरुआत से ही एक्टिवली गेम खेल रही हैं और वे अपना प्वाइंट रखने से पीछे नहीं हट रही हैं. 

विधि पंड्या
  • 2/9

हाल ही में विधि के भाई उर्मिल पंड्या ने उनके और उनके गेम के बारे में बात की है. इसी के साथ उन्होंने अपना कंसर्न भी रखा है कि वे क्यों विधि के बिग बॉस में आने को लेकर फिक्रमंद थे. 

विधि पंड्या
  • 3/9

विधि के भाई ने बताया कि- मैं थोड़ा-सा झिझक में था क्योंकि मैं उसे लेकर प्रोटेक्टिव था. मैं नहीं चाहता था कि उसकी पर्सनल साइड बिग बॉस के घर में इतनी यंग एज में एक्सपोज हो जाए और जजमेंटल लोग उसके बारे में कोई राय बनाने लग जाएं. मगर कम उम्र में लोगों से गलती अगर होती है तो उसका ये मतलब नहीं होता है कि वो शख्स बुरा है.  

Advertisement
विधि पंड्या
  • 4/9

उन्होंने आगे कहा- विधि एक महत्वकांक्षी लड़की है और वो मुझे ये मनाने में सफल रही कि इस तरह के अवसर को अगर भुनाया जाए तो वो आगे चलकर करियर में प्लस प्वाइंट हो सकता है. साथ ही उसका बिगबॉस में जाने का मन भी था.

विधि पंड्या
  • 5/9


उर्मिल ने यह भी कहा कि- मैं बस घबराया था कि कहीं गुस्से में उसकी टोन और भाषा की वजह से अगर लोगों ने उसे मिसअंडरस्टैंड कर लिया तो ये चीज उसके खिलाफ जा सकती है, क्योंकि जो लोग उसे देख रहे हैं वो उसके घर के सदस्य नहीं हैं और वे चीजों को अलग मीनिंग में भी ले जा सकते हैं.

विधि पंड्या
  • 6/9

विधि की परफॉर्मेंस के बारे में बात करते हुए भाई ने कहा कि- जिस तरह का प्यार विधि को बिगबॉस 15 में मिल रहा है वो देखकर मैं खुश हूं. लोग समझ रहे हैं कि विधि कितनी मजबूत हैं.  शो के दूसरे हफ्ते में ऑडियंस ने विधि की सभी साइड्स देख ली है. 

विधि पंड्या
  • 7/9

उर्मिल के मुताबिक, ये एक रोलरकोस्टर राइड की तरह रहा है. हमने उसकी क्यूटनेस देखी, उसका गुस्सा भी देखा और उसी फन साइड भी देखी. इसी के साथ हमने टास्क के दौरान उसका डिटरमिनेशन भी देखा. मैं चाहता हूं कि वो अपने एग्रेशन के साथ खुद ही डील करे. साथ ही वो गेम में रियल गेम खेले और फेकनेस से दूर रहे. 
 

विधि पंड्या
  • 8/9

उर्मिल ने अंत में अपनी बहन का सपोर्ट करने के लिए सभी का शुक्रिया अदा किया साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस तरह का सपोर्ट विधि को लेकर अभी तक बनाया है उसे लोग जारी रखें. 
 

विधि पंड्या
  • 9/9

फोटो क्रेडिट- @vidhiipandya
 

Advertisement
Advertisement
Advertisement