scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

देवी लक्ष्मी के नाम पर रखा मनोज तिवारी ने बेटी का नाम, बताया कैसी हुई दूसरी शादी

मनोज तिवारी
  • 1/8

बीजेपी नेता मनोज तिवारी के घर हाल ही में बेटी ने जन्म लिया. सोशल मीडिया पर मनोज ने दूसरी बार बेटी का पिता बनने की खुशी जाहिर की. उन्होंने बेटी को गोद में लिए फोटो भी शेयर की थी. 
 

बेटी संग मनोज तिवारी
  • 2/8

अब एक इंटरव्यू में मनोज ने बताया कि उन्होंने अपनी नन्ही परी का क्या नाम रखा है. साथ ही मनोज ने बताया कि उनकी बड़ी बेटी ऋति ने छोटी बेटी का नाम रखा है.
 

बेटी संग मनोज तिवारी
  • 3/8

ETimes को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा- ''जब बड़ी बेटी छोटी बेटी का नाम रखती है तो बहुत अच्छा फील होता है. ऋति ने हमें पहले बता दिया था कि वो छोटी बेटी का नाम सांविका (Saanvika) रखेगी और हमने उसके निर्णय की रिस्पेक्ट की.''

Advertisement
बेटी संग मनोज तिवारी
  • 4/8


''ये देवी लक्ष्मी के अनेक नामों में से एक है. वहीं ऋति भी देवी दुर्गा का ही एक नाम है. तो अब मेरी जिंदगी में दो देवियां हैं.'' 
 

मनोज तिवारी
  • 5/8


इसके अलावा मनोज ने अपनी दूसरी शादी के बारे में भी बताया. मनोज ने बताया कि कैसे उनकी बेटी ऋति उनके लिए मैचमेकर बनीं.

मनोज तिवारी
  • 6/8


मनोज ने कहा- ''मैं सुरभि (मनोज तिवारी की पत्नी) को 2015 से जानता हूं, वो ऋति की केयरटेकर थीं. मेरी बेटी ही वो कारण है जिसकी वजह से मैंने दूसरी बार शादी की. उसने ही मुझे राजी किया.''

मनोज तिवारी
  • 7/8


इससे पहले स्पॉटबॉय को दिए इंटरव्यू में मनोज ने कहा था- 'जब मैंने अपनी पहली पत्नी रानी से अलग हुआ. तो मैंने नहीं सोचा था कि मैं दूसरी शादी करूंगा. लेकिन फिर सुरभि मेरी जिंदगी में आईं. मैं कभी उनसे शादी नहीं करना चाहता था. वो ऋति थी, (मेरी पहली शादी से बेटी), जिसने मुझे शादी के लिए मनाया. मैं ऋति को मैच्योरिटी और दूरदर्शिता का श्रेय देना चाहता हूं.' 
 

अमिताभ संग मनोज तिवारी
  • 8/8

फोटोज- मनोज तिवारी इंस्टाग्राम

Advertisement
Advertisement