scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Aashram Stars Fees: बॉबी देओल से ईशा गुप्ता तक, स्टार्स ने आश्रम 3 के लिए लिये करोड़ों रुपये

बॉबी देओल
  • 1/9

डायरेक्टर प्रकाश झा की वेब सीरीज आश्रम का सीजन 3 रिलीज के बाद से ही कमाल करने में लगा हुआ है. इस वेब सीरीज को शुरुआत से ही दर्शकों का प्यार मिल रहा है. सीरीज में बाबा निराला और उसके आश्रम में होने वाली काली करतूतों को दिखाया गया है. बाबा निराला खुद को गॉडमैन दिखाता है, लेकिन असल में वो एक कॉनमैन है.

सीरीज के सभी एक्टर्स ने एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस दी है और उनके किरदारों को दर्शकों का प्यार मिला है. लेकिन क्या आपको पता है कि आश्रम 3 को करने के लिए इसके एक्टर्स ने कितनी फीस ली है? आइए हम बताते हैं.

बॉबी देओल
  • 2/9

वेब सीरीज आश्रम में काशीपुर वाले बाबा निराला के रोल को बॉबी देओल ने निभाया है. बाबा निराला लोगों की भक्ति की आड़ में काले कारनामे करता है. वो कॉनमैन और एब्यूजर है. बॉबी देओल ने बाबा निराला के रोल में कमाल का काम करके दिखाया है. बताया जा रहा है कि बॉबी ने इस रोल के लिए 1 से 4 करोड़ रुपये फीस ली है.

चंदन रॉय सान्याल
  • 3/9

बाबा निराला के आश्रम के भोपा स्वामी यानी चंदन रॉय सान्याल को दर्शकों के बीच अलग पहचान मिली है. चंदन के किरदार और उनके कैचफ्रेज जापनाम दर्शकों के मन में बस गया है. सीरीज को करने के लिए चंदन ने 15 से 25 लाख रुपये तक फीस के रूप में चार्ज किए हैं.
 

Advertisement
अदिति पोहनकर
  • 4/9

पम्मी पहलवान की भूमिका निभाने वाली अदिति पोहनकर आश्रम 3 में बाबा निराला की पोल खोलने में नहीं लगी हुई है. खबरों के मुताबिक, अदिति ने सीरीज के लिए 12 से 20 लाख रुपये तक फीस चार्ज की है.

ईशा गुप्ता
  • 5/9

आश्रम के तीसरे सीजन में ईशा गुप्ता खास रोल में नजर आई हैं. वेब सीरीज में उन्होंने सोनिया का किरदार निभाया है. सोनिया अपने छिपे मकसद के लिए बाबा निराला को फंसाती नजर आती है. खबरों के मुताबिक, ईशा गुप्ता ने 25 लाख से 2 करोड़ तक की फीस ली है.

दर्शन कुमार
  • 6/9

दर्शन कपूर ने वेब सीरीज आश्रम 3 में पुलिस अफसर उजागर सिंह का किरदार निभाया है.उजागर सिंह, बाबा निराला की काली करतूतों का पर्दाफाश करने में लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस वेब सीरीज में काम करने के लिए उन्होंने 15 से 25 लाख रुपये के बीच फीस ली है.

त्रिधा चौधरी
  • 7/9

आश्रम 3 में त्रिधा चौधरी ने बबीता का किरदार निभाया है. पिछले सीजन में उन्होंने अपनी बोल्ड परफॉर्मेंस से खूब तारीफें और सुर्खियां बटोरी थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, त्रिधा चौधरी ने 4 से 10 लाख रुपये की बीच फीस ली है.

तुषार पांडे
  • 8/9

फिल्म छिछोरे में नजर आए तुषार पांडे भी आश्रम वेब सीरीज का हिस्सा हैं. इस सीरीज में तुषार ने त्रिधा चौधरी के किरदार बबीता के पति का किरदार निभाया है. सीजन 3 की शुरुआत में तुषार के किरदार की मौत हो जाती है. बताया जा रहा है कि उन्होंने इस सीरीज के लिए 25 से 35 लाख रुपये फीस ली है.

बॉबी देओल
  • 9/9

आश्रम के सीजन 4 का ऐलान भी हो गया है. शो के नए सीजन का टीजर भी सामने आ गया है. आगे आने वाली कहानी में बाबा निराला पुलिस के हाथों पकड़े हुए नजर आएंगे. वहीं पम्मी पहलवान की एक बार फिर से आश्रम में वापसी होगी.

Advertisement
Advertisement
Advertisement