बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार्स हैं, जिन्होंने सालों तक फिल्मों में काम करने के बाद खास पहचान नहीं पाई. फिर वह ओटीटी की दुनिया में आए और उनकी किस्मत बदल गई. नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी उन्हीं स्टार्स में से एक हैं. अब नवाज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को छोड़ दिया है. लेकिन आज भी कई स्टार्स हैं जो डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कमाल करने में लगे हुए हैं. ये वो स्टार्स हैं, जिनके करियर को ओटीटी की वजह से दोबारा पटरी पर आने में मदद मिली. आइए आपको बताएं इन सेलेब्स के बारे में.
जयदीप अहलावत पिछले एक दशक से फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बढ़िया परफॉरमेंस दी है. लेकिन उन्हें स्पॉटलाइट में आने का मौका अपनी वेब सीरीज 'पाताल लोक' से मिला. जयदीप ने हाथीराम चौधरी के रोल में साबित करके दिखाया कि वह कमाल के एक्टर हैं.
पंकज त्रिपाठी का काम वेब सीरीज 'मिर्जापुर' में इतना कमाल था कि उनका नाम असल जिंदगी में भी कालीन भैया पड़ गया है. पंकज ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म 'रन' से की थी. लेकिन वो 'मिर्जापुर' था जिसने पंकज को उनके टैलेंट लायक फेम दिया.
'प्यार का पंचनामा' फिल्म से डेब्यू करने वाले दिव्येंदु कुमार को इंडस्ट्री में उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी उनके को-स्टार कार्तिक आर्यन को मिली है. ऐसे में दिव्येंदु के करियर को करवटें बदलने में मदद भी 'मिर्जापुर' ने की है. मुन्ना भैया के किरदार ने दिव्येंदु को बहुत प्यार दिया था.
अगर वेब सीरीज 'स्कैम 1992' नहीं आई होती तो हम सभी को प्रतीक गांधी जैसे बेमिसाल कलाकार के बारे में जानने में और ज्यादा वक्त लग जाता. प्रतीक ने हंसल मेहता की बनाई इस सीरीज में कमाल का काम करके दिखाया था. इसके बाद ही उन्हें बॉलीवुड से ऑफर्स आने शुरू हुए. आज देशभर में प्रतीक गांधी का नाम टैलेंटेड एक्टर्स में गिना जाता है.
राधिका आप्टे ने नेटफ्लिक्स के इतने शो और फिल्मों में काम किया है कि वह आराम से डिजिटल चैनल की ब्रांड एम्बेसडर बन सकती हैं. 'सेक्रेड गेम्स' से लेकर 'Ghoul' और 'रात अकेली है' तक कई बढ़िया प्रोजेक्ट्स में राधिका को देखा गया. नेटफ्लिक्स के अपने प्रोजेक्ट्स से ही राधिका ने फेम की ऊंचाईओं को छुआ.
बॉबी देओल ने बॉलीवुड में अपनी सेकंड इनिंग की शुरुआत भले ही फिल्म 'रेस 3' से की हो, लेकिन उन्हें दोबारा फेमस वेब सीरीज 'आश्रम' ने बनाया है. इस सीरीज में बॉबी देओल का काम इतना अच्छा है कि अब सीरीज का तीसरा पार्ट आ रहा है और हर तरफ उन्हीं के चर्चे हो रहे हैं.