scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Actresses Who Battled Cancer: कैंसर की सर्जरी के निशान दिखाकर इन एक्ट्रेस ने कायम की मिसाल, तस्वीेरें देख लगेगा शॉक

महिमा चौधरी
  • 1/8

महिमा चौधरी ने भले ही कम फिल्में की हैं लेकिन अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी है. अनुपम खेर के वीडियो से खुलासा हुआ कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर था, फैन्स के लिए ये झटके से कम नहीं था. लेकिन महिमा एक हार्ड लेडी हैं उन्होंने उसके बाद के हुए बदलाव को दिखाने से परहेज नहीं किया. इसी के साथ हम आपको बताएंगे उन और 7 सेलेब्स के बारे में जिन्होंने दर्द झेला पर हिम्मत नहीं खोई. 

ताहिरा कश्यप
  • 2/8

ताहिरा कश्यप उन महिलाओं में हैे जिनकी हिम्मत की हर कोई दाद देता है. एक्टर आयुष्मान खुराना की वाइफ ताहिरा को ब्रेस्ट कैंसर था, जिसके ट्रीटमेंट के निशान उनके बदन पर देखे जा सकते हैं. ताहिरा ने बोल्डली अपने स्कार्स को फ्लॉन्ट किया, जिसके लिए हर किसी ने उसकी तारीफ की. 

मनीषा कोईराला
  • 3/8

ओवरियन कैंसर से जूझती मनीषा ने अपनी स्माइल से किसी को उस दर्द का अंदाजा नहीं लगने दिया. मनीषा ने अपने बॉल्ड लुक को जमकर फ्लॉन्ट किया, वहीं हॉस्पिटल से भी अपनी फुल एनर्जी वाली तस्वीर शेयर की थी. 

Advertisement
छवि मित्तल
  • 4/8

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं छवि मित्तल अकसर ही अपने ट्रीटमेंट की अपडेट लोगों को देती रहती हैं. एक्ट्रेस ने रेडीएशन थेरेपी के स्कार्स को भी बेहद कॉन्फीडेंस के साथ फ्लॉन्ट किया. 

लीजा रे
  • 5/8

2009 में मल्टीपल मायलोमा कैंसर की चपेट में आई एक्ट्रेस लीजा रे ने अपने गिरते बालों को कभी अपने कॉन्फिडेंस के आड़े नहीं आने दिया. एक्ट्रेस ने गंजेपन के लुक को ही अपना स्टाइल बना लिया था. 

सोनाली बेंद्रे
  • 6/8

मेटास्टेटिक कैंसर से पीड़ित एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे कितनी हिम्मती हैं, ये तो उनके प्रेजेंस से ही पता चलता है. एक्ट्रेस का बॉल्ड लुक एक स्टाइल स्टेटमेंट के तौर गिना गया था.

नफीसा अली
  • 7/8

पेरिटोनियल और ओवेरियन कैंसर से जूझती नफीसा ने लंबी लडाई लड़ी और आखिरकार इस बीमारी को मात दे ही दी. एक्ट्रेस वैसे भी स्ट्रॉन्ग इमेज के लिए जानी जाती है और उसी तरह उन्होंने अपने गंजेपन को भी कैरी किया.

बारबरा मोरी
  • 8/8

फिल्म काइट्स में ऋतिक रोशन के ऑपोजिट काम कर चुकीं एक्ट्रेस बारबरा मोरी ने भी कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान अपने बाल गंवा दिए थे, लेकिन इससे एक्ट्रेस की हिम्मत कम नही हुई. एक्ट्रेस को भी ब्रेस्ट कैंसर था.

Advertisement
Advertisement