scorecardresearch
 
Advertisement
बॉलीवुड

Honeymoon Destinations: हनीमून के लिए कहां गए थे किंग ऑफ रोमांस शाहरुख? कोहली- अनुष्का ने चुना था ये सीक्रेट प्लेस

शाहरुख-गौरी
  • 1/10

इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है. बॉलीवुड में भी कई सारे स्टार्स शादी के बंधन में बंध रहे हैं. हमेशा से बॉलीवुड कपल्स की शादी सुर्खियों में रहती है. एक तो सेलेब्स की वेडिंग में आकर्षण इस बात का होता है कि कौन सी बड़ी हस्ती इसमें शामिल होगी. साथ ही डेकोरेशन से लेकर आउटफिट्स तक के चर्चे होते हैं. इसके अलावा फैंस ये जानने को भी उत्सुक रहते हैं कि न्यूली वेड्स कपल की हनीमून डेस्टिनेशन आखिर क्या होगी. हम आपको बता रहे हैं बॉलीवुड के बड़े सेलिब्रिटीज की हनीमून डेस्टिनेशन के बारे में. 

 

शाहरुख खान-गौरी खान- शाहरुख खान और गौरी खान ने साल 1991 में शादी की थी. दोनों की शादी काफी ड्रामैटिक रही थी क्योंकि कपल का रिलेशनशिप उतार-चढ़ाव से भरा था. शादी के बाद शाहरुख खान ने वादा किया था कि वे गौरी को हनीमून के लिए विदेश लेकर जाएंगे. मगर शाहरुख के पास उस समय ज्यादा रुपये नहीं थे. उस दौरान वे पेरिस में एक फिल्म की शूटिंग के लिए जा रहे थे. इसी बहाने वे गौरी को भी साथ लेकर चले गए थे. कपल की फेवरेट प्लेस हमेशा से पेरिस रही है.

सैफ और करीना
  • 2/10

सैफ अली खान-करीना कपूर खान- बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान ने करीना कपूर ने साल 2012 में शादी रचाई. ये शादी खूब चर्चा में रही. दोनों शादी के बाद हनीमून के लिए स्विट्जरलैंड गए थे. ये जगह कपल की फेवरेट है और वे इस शानदार जगह पर टाइम स्पेंड करना पसंद करते हैं.
 

ऐश्वर्या और अभिषेक
  • 3/10

ऐश्वर्या राय बच्चन-अभिषेक बच्चन- साल 2007 में जूनियर बच्चन ने मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन का हाथ थामा था. दोनों की शादी खूब चर्चा में रही थी. कपल की फेवरेट हनीमून डेस्टिनेशन यूरोप थी. कपल ने न्यूयॉर्क में खूब एंजॉय किया था.

Advertisement
अनुष्का और विराट
  • 4/10

अनुष्का शर्मा-विराट कोहली- अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने 11 दिसंबर 2017 को शादी कर ली. शादी काफी चर्चा में रही और इस दौरान की खूबसूरत फोटोज अभी भी वायरल रहती हैं. शादी के बाद कपल ने हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर फिनलैंड को चुना और वहां के खूबसूरत नजारों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड किया.

शाहिद संग मीरा
  • 5/10

शाहिद कपूर-मीरा राजपूत- साल 2015 में कपल ने शादी की थी. शादी के बाद शाहिद कपूर ने अपना वर्क कमिट्मेंट्स पूरा किया और वे वाइफ मीरा संग हनीमून के लिए लंदन पहुंच गए. कपल ने वहां सुखद वक्त बिताया और खूब एंजॉय किया. 
 

शिल्पा और राज
  • 6/10

शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा- शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. दोनों की रॉयल वेडिंग चर्चा में रही थी. शादी के बाद हनीमून के लिए कपल Bahamas गए थे. ये खूबसूरत जगह एटलांटिक ओशियन पर स्थित है और अपने खूबसूरत व्यू के लिए मशहूर है. 
 

माधुरी और श्रीराम नेने
  • 7/10

माधुरी दीक्षित-श्रीराम नेने- माधुरी दीक्षित ने श्रीराम नेने से साल 1999 में शादी की थी. दोनों की शादी के चर्चे हर तरफ थे. धक-धक गर्ल के चाहने वालों की कमी नहीं थी और माधुरी ने श्रीराम नेने को अपना हमसफर चुना. ना जाने कितने दिल इस दौरान टूटे थे. नेने से शादी करने के बाद माधुरी अमेरिका शिफ्ट हो गईं. एक्ट्रेस ने हसबैंड संग Hawaii में हनीमून मनाया था.

करण संग बिपाशा
  • 8/10

करण सिंह ग्रोवर-बिपाशा बसु- बिपाशा ने करण से साल 2016 में शादी कर ली. शादी के बाद कपल हनीमून डेस्टिनेशन के लिए मालदीव गए थे. तभी से ये जगह कपल की फेवरेट हैं. बता दें कि साल 2021 में भी कोरोना के केसेज कम होने और लॉकडाउन में ढिलाई होने के बाद कपल फिर से मालदीव ट्रिप पर गए थे. इस दौरान की फोटोज खूब वायरल हुई थीं.

उर्मिला संग मोहसिन
  • 9/10

उर्मिला मातोंडकर-मोहसिन अख्तर मीर- उर्मिला ने मोहसिन से साल 2016 में शादी की. दोनों ने आनन-फानन में शादी की और गुपचुप ढंग से की. शादी के बाद कपल अपनी हनीमून डेस्टिनेशन के लिए कश्मीर गए की खूबसूरत वादियों में एंजॉय करते नजर आए.

Advertisement
दीया मिर्जा संग साहिल
  • 10/10

दीया मिर्जा-साहिल सांगा- दीया मिर्जा और साहिल ने साल 2021 में शादी की. मगर शादी के बाद भी दीया मिर्जा अपने हसबैंड संग हनीमून पर नहीं जा सकीं. कोरोना काल की वजह से उन्हें इंतजार करना पड़ा. रिपोर्ट्स की मानें तो शादी के करीब महीने बाद कपल हनीमून पर गए और उन्होंने अपनी हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर टर्की को चुना. 

Advertisement
Advertisement