बॉलीवुड इंडस्ट्री भले ही तेजी से आगे क्यों न बढ़ रही हो, लेकिन इसे कड़ी टक्कर देने के लिए क्षेत्रीय फिल्म इंडस्ट्री कम नहीं. भोजपुरी, साउथ और पंजाबी सिनेमा भी दर्शकों के बीच आजकल उतना ही मशहूर हो रहा है, जितना बॉलीवुड है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बाद सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली इंडस्ट्री में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का नाम पहले नंबर पर आता है. यही वजह है कि कई बॉलीवुड स्टार्स ने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है. आज हम आपको बॉलीवुड के पांच सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है.
अमिताभ ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में भी अभिनय करने का फैसला किया. अभिषेक चड्ढा द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'गंगा' से अमिताभ ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया. इसके बाद अमिताभ 'गंगोत्री' और 'गंगा देवी' जैसी फिल्मों में भी नजर आए.
बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र ने न केवल बॉलीवुड फिल्में की हैं, बल्कि उन्होंने पंजाबी और भोजपुरी भाषा की भी कई फिल्में की हैं. विमल कुमार द्वारा निर्देशित 2013 में आई 'देश परदेश' से धर्मेंद्र ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया था.
इसके बाद धर्मेंद्र 'दुश्मन के खून पानी ह', 'इंसाफ की देवी', और 'दरिया दिल' जैसी भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आए. भोजपुरी फिल्मों में धर्मेंद्र को अपने अंदाज में भोजपुरी बोलते हुए सुनना काफी मजेदार है.
एक्शन फिल्मों से सबको अपना दीवाना बनाने के बाद अजय देवगन ने भोजपुरी सिनेमा में भी हाथ आजमाया. असलम शेख द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'धरती कहे पुकार के' से अजय ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया.
अजय की पहली ही भोजपुरी फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और यह बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी. हालांकि, इसके बाद अजय ने भोजपुरी की फिल्में नहीं की.
मशहूर अभिनेता जैकी श्रॉफ का भोजपुरी से कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद भी उन्होंने बॉलीवुड में सफलतापूर्वक कई दशक काम करने के बाद भोजपुरी सिनेमा में हाथ आजमाया. के. डी. द्वारा निर्देशित 2006 में आई फिल्म 'बलिदान' से जैकी श्रॉफ ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया.
एंग्री यंग मैन कहे जाने वाले शत्रुघ्न सिन्हा बिहार के रहने वाले हैं. ऐसे में भोजपुरी सिनेमा से उनका लगाव काफी पुराना रहा है. बॉलीवुड फिल्मों में सफलता पाने के बाद भोजपुरी फिल्मों में अपना हाथ आजमाया. टीनू वर्मा द्वारा निर्देशित 2006 में आई 'राजा ठाकुर' से शत्रुघ्न ने भोजपुरी फिल्मों में डेब्यू किया.