scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

साल 2020 में ये सेलिब्रिटी कपल करने वाले थे शादी, कोरोना काल ने तोड़ा सपना

अली फजल-ऋचा चड्ढा
  • 1/7

साल 2020 से लोगों को बहुत उम्मीदें थीं. बहुत लोगों ने 2020 में लंबी विश लिस्ट बनाई थी जो कि कोरोना के दस्तक देते ही धरी की धरी रह गई. कई लोगों ने अपने जीवन को एक नया आयाम देने का फैसला भी इसी साल लिया था मगर कोरोना के कहर ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया. कुछ लोगों ने तो जैसे-तैसे शादी कर ली मगर कुछ लोग ऐसे थे जिन्होंने अपना मूड बदल दिया. 2020 यूं तो बॉलीवुड के लिए भी वेडिंग ईयर बनने वाला था. मगर ऐसा हो नहीं सका. बता रहे हैं उन जोड़ियों के बारे में जिनके 2020 में शादी करने की अफवाहें थीं मगर स्टार्स ने दूरी बना ली.

अर्जुन कपूर मलाइका अरोड़ा
  • 2/7

अर्जुन कपूर-मलाइका अरोड़ा- अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा अपने रिलेशनशिप को प्राइवेट रखना पसंद करते हैं और इस पर बहुत ज्यादा बातें नहीं करते. मगर पिछले कुछ समय से दोनों की बॉन्डिंग जिस तरह से गहराई है उसे देखकर ये कयास लगने शुरू हो गए थे कि कपल 2020 में व्याह रचा सकते हैं. मगर कोरोना काल के बाद तो ये अफवाहें भी आनी बंद हो गईं. दोनों ने लॉकडाउन में कुछ वक्त साथ में भी बिताया. बता दें कि कपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. अब वे बिल्कुल स्वस्थ हैं. 
 

रणबीर कपूर आलिया भट्ट
  • 3/7

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी की अफवाहें तब से होनी शुरू हो गई थीं जबसे दोनों के परिवारों में भी घनिष्टता बढ़ती नजर आई थी. रणबीर और आलिया को कई दफा साथ में स्पॉट किया गया. ऐसी खबरें थीं कि दोनों साल 2020 को एक होने की योजना बना रहे हैं. मगर ऐसा नहीं हो सका.
 

Advertisement
अली फजल और ऋचा चड्ढा
  • 4/7

अली फजल-ऋचा चड्ढा- अली फजल और ऋचा चड्ढा ने इस बात का एलान कर दिया था कि वे 2020 में शादी करने जा रहे हैं. शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थीं. मगर इसके बाद कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन हुआ और कपल ने अपना मन बदल लिया. अब आगे कब कपल शादी करेंगे इसकी कोई जानकारी कपल द्वारा नहीं शेयर की गई है.

फरहान अख्तर, शिबानी दांडेकर
  • 5/7

फरहान अख्तर-शिबानी दांडेकर- फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शानदार बॉन्डिंग के बारे में सभी जानते हैं. साल 2020 में इन दोनों के भी शादी करने की चर्चा थीं. 
 

वरुण धवन संग नताशा दलाल
  • 6/7

वरुण धवन-नताशा दलाल- वरुण धवन और नताशा दलाला की शादी की अफवाहें 2020 से पहले खूब चल रही थीं. हालांकि मीडिया में से सवाल पूछे जाने पर वरुण धवन खुल कर कभी बात करते तो नजर नहीं आए और उन्होंने कहा कि अभी उनका पूरा फोकस अपने करियर की तरफ है और अगर ऐसी कोई भी बात होगी तो इसकी जानकारी उनकी तरफ से जरूर दी जाएगी. अब देखने वाली बात होगी कि क्या वरुण धवन साल 2021 को अपना वेडिंग ईयर चूज करेंगे. 
 

आदर जैन और तारा सुतारिया
  • 7/7

आदर जैन-तारा सुतारिया- भाई की शादी के बाद ऐसी चर्चा है कि आदर जैन भी अपनी गर्लफ्रेंड तारा सुतारिया संग शादी कर सकते हैं. आदर और तारा की क्यूट बॉन्डिंग से सभी वाकिफ हैं. साल 2020 में ना सही, ये कपल साल 2021 को अपना वेडिंग ईयर चूज कर सकते हैं. 
 

Advertisement
Advertisement