scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

वो स्टार जिन्होंने पर्दे पर रोमांस के अलावा दिखाया भाई-बहन का प्यार, नजर आई शानदार बॉन्डिंग

बॉलीवुड स्टार्स
  • 1/9

बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई सारे स्टार्स ऐसे रहे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया है. मगर इत्तेफाक देखिए कि ये स्टार्स जहां एक तरफ साथ में रोमांस करते नजर आए हैं, वहीं दूसरी ही फिल्म में सिबलिंग्स की भूमिका में भी नजर आए. आइये रक्षाबंधन के मौके पर ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में बात करते हैं जो सिल्वर स्क्रीन पर रोमांस भी कर चुके हैं साथ ही भाई-बहन के रोल में भी नजर आ चुके हैं. 

रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा
  • 2/9

रणवीर सिंह-प्रियंका चोपड़ा

रणवीर सिंह और प्रियंका चोपड़ा यूं तो गुंडे और बाजीराव मस्तानी जैसी फिल्मों में रोमांस करते नजर आ चुके हैं. मगर दिल धड़कने दो फिल्म में दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे और ऑडियंस को सरप्राइज कर दिया था. 

सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट
  • 3/9

सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट ने एक साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. दोनों फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में साथ में रोमांस करते नजर आए थे. मगर कपूर एंड सन्स फिल्म में दोनों की भूमिका एकदम अलग नजर आई. इस फिल्म में दोनों सिबलिंग्स के रोल में नजर आए. फैंस ने दोनों ही भूमिकाओं में उन्हें पसंद किया. 

Advertisement
अभिषेक बच्चन, आसिन
  • 4/9

अभिषेक बच्चन, आसिन

जहां एक तरफ अभिषेक बच्चन और आसिन ने फिल्म ऑल द बेस्ट में रोमांस किया और दोनों की बॉन्डिंग को खूब पसंद भी किया गया. वहीं दूसरी तरफ दोनों फिल्म बोल बच्चन में भाई-बहन के रोल में नजर आए. 

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन
  • 5/9

शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन

शाहरुख खान और ऐश्वर्या राय बच्चन का देवदास फिल्म में रोमांस भला कौन भूल सकता है. बॉलीवुड के इतिहास में इस रोमांटिक कपल को एक खास स्थान मिला है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. मगर शाहरुख और ऐश्वर्या की प्रतिभा का कोई सानी नहीं है. दोनों देवदास फिल्म से पहले फिल्म जोश में साथ काम करते नजर आए थे. इसमें शाहरुख खान ने ऐश्वर्या के भाई का रोल प्ले किया था. इस फिल्म में भी दोनों की जोड़ी को फैंस द्वारा खूब पसंद किया गया था. 

जॉन अब्राहम संग दीपिका पादुकोण
  • 6/9

जॉन अब्राहम संग दीपिका पादुकोण

जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण बॉलीवुड इंडस्ट्री के फिटनेस फ्रीक एक्टर्स की लिस्ट में शुमार किए जाते हैं. दोनों की जोड़ी फैंस को पसंद भी आती है. देसी बॉयज फिल्म में दोनों के रोमांस को फैंस ने खूब पसंद भी किया था. इसके अलावा ये जोड़ी भाई-बहन की भूमिका में भी नजर आ चुकी है. वे फिल्म रेस 2 में सिबलिंग्स की भूमिका में थे और फैंस को एंटरटेन करते नजर आए थे.

अर्जुन रामपाल संग दीपिका पादुकोण
  • 7/9

अर्जुन रामपाल संग दीपिका पादुकोण

जॉन अब्राहम की तरह ही अर्जुन रामपाल के साथ भी दीपिका पादुकोण की जोड़ी शानदार रही थी. हाउसफुल फिल्म में दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे. इसके अलावा साल 2007 की फिल्म ओम शांति ओम में दीपिका पादुकोण, अर्जुन रामपाल के साथ रोमांस करती नजर आई थीं. बता दें कि इसी फिल्म से दीपिका पादुकोण ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत भी की थी. 

देव आनंद संग जीनत अमान
  • 8/9

देव आनंद संग जीनत अमान

70 के दशक में देव आनंद और जीनत अमान की जोड़ी शानदार थी. जीनत उस समय अपनी बोल्डनेस की वजह से सुर्खियों में रहती थीं. जीनत और देव आनंद ने हीरा पन्ना और वॉरेंट जैसी फिल्मों में साथ में रोमांस किया. मगर एक फिल्म ऐसी भी थी जिसमें दोनों भाई-बहन के रोल में नजर आए थे. फिल्म का नाम था हरे रामा हरे कृष्णा. इस फिल्म में दोनों सिबलिंग्स की भूमिका में थे मगर फिल्म को लेकर उस समय खूब बवाल भी हुआ था.

 

करीना कपूर खान संग तुषार कपूर
  • 9/9

करीना कपूर खान संग तुषार कपूर

करीना कपूर खान और तुषार कपूर यूं तो रियल लाइफ में भी शानदार बॉन्डिंग शेयर करते आए हैं. मगर करियर की शुरुआत में ऑनस्क्रीन भी दोनों कई सारी भूमिकाओं में दिखे हैं. मुझे कुछ कहना है फिल्म में तुषार और करीना ने साथ में रोमांस किया था. वहीं दूसरी तरफ गोलमाल रिटर्न्स फिल्म में दोनों भाई-बहन के रोल में थे और साथ मिलकर धमाल मचाते नजर आए थे. 

 

Advertisement
Advertisement
Advertisement