हमेशा से ही बॉलीवुड और क्रिकेट आकर्षण का केंद्र रहा है. भारत में क्रिकेट की जितनी महत्ता है उतनी शायद ही किसी दूसरे देश में होगी. भारतीय टीम के क्रिकेटर्स भी किसी सुपरस्टार से कम नहीं माने जाते हैं और उनकी फैमिली को भी काफी सम्मान और प्यार फैन्स का मिलता आया है. बता रहे हैं क्रिकेट स्टार्स और उनकी फैमिली के बारे में.
सारी दुनिया सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट के भगवान के रूप में जानती है. अपने 20 साल से ज्यादा लंबे करियर में सचिन ने कमाल का खेल दिखाया. सचिन की फैमिली भी कई दफा मैदान पर उन्हें सपोर्ट करती नजर आई. सचिन की पत्नी अंजली तेंदुलकर भी कम पॉपुलर नहीं हैं. उनके बेटे अर्जुन क्रिकेट की दुनिया में ही पांव जमाने में लगे हुए हैं. वहीं उनकी बेटी सारा की फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर कम नहीं है.
भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाइयां देने वाले ऑलराउंडर क्रिकेटर और एक सफल कप्तान कपिल देव की फैमिली से भी सभी वाकिफ हैं. उन्होंने साल 1980 में रोमी भाटिया से शादी की थी. कपिल कई इंटरव्यू और गैदरिंग्स में फैमिली संग नजर आ चुके हैं. कपिल की बेटी Amiya Dev से भी लोग भलीभांति वाकिफ हैं.
कैप्टन कूल के नाम से मशहूर एम एस धोनी की पॉपुलैरिटी तो दुनियाभर में है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद भी उनकी पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई है. उन्हें फॉलो करने वाले जितना उन्हें पसंद करते हैं उतना ही उनकी पत्नी साक्षी और बेटी जीवा पर भी प्यार लुटाते हैं. सोशल मीडिया पर धोनी की फैमिली फोटोज और बेटी जीवा संग क्यूट वीडियोज भी वायरल होते रहते हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और द वॉल के नाम से मशहूर क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की फैन फॉलोइंग उनके रिटायरमेंट के एक दशक बाद भी कम नहीं हुई है. राहुल द्रविड़ के मामले में कहा जाता है कि जितना सम्मान उन्हें भारत में मिला है उससे ज्यादा उनके खेल की रिस्पेक्ट विदेशों में की गई है. भारत में भी उनके चाहनेवालों की कमी नहीं है. राहुल रिटायरमेंट के बाद कई बार अपनी फैमिली संग स्पॉट किए गए हैं. भले ही वे सोशल मीडिया पर एक्टिव नहीं रहते हैं मगर फैमिली संग उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
सुरेश रैना भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर रहे हैं. उन्होंने हाल ही में एम एस धोनी के साथ अपने सन्यास की घोषणा कर के सभी को चौंका दिया. सुरेश रैना उन क्रिकेटर्स में से एक हैं जिनकी फैमिली की पॉपुलैरिटी दर्शकों के बीच बहुत ज्यादा है. सोशल मीडिया पर सुरेश रैना काफी एक्टिव रहते हैं और उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं.
पिछले एक दशक में अपने खेल से रोहित शर्मा ने आलोचकों की बोलती बंद कर दी है और मौजूदा समय में वे विश्व के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार हैं. रोहित शर्मा की फैमिली भी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है. उन्होंने Ritika Sajdeh से शादी की है. इस शादी से उनकी एक बेटी है जो 2 साल की है. बेटी संग रोहित शर्मा के क्यूट वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल रहते हैं.
भारतीय क्रिकेट के इतहास में सबसे विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग की भी फैमिली काफी पॉपुलर है. कई मौकों और समारोह के दौरान विरेंद्र सहवाग अपनी फैमिली संग नजर आ चुके हैं. सहवाग ने आरती अहलावत से साल 2004 में शादी की थी. इस शादी से उन्हें आर्यवीर और वेदांत नाम के दो बच्चे हैं.
भारतीय क्रिकेट टीम को देश के बाहर नई ऊंचाइयां दिलाने वाले क्रिकेटर सौरव गांगुली हमेशा से एक सेलिब्रिटी क्रिकेटर रहे हैं. उनकी वाइफ का नाम डोना गांगुली है और बेटी का नाम सना गांगुली है. गांगुली की फैमिली फोटोज भी सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं.