scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Daler Mehndi Family: सोशल मीडिया स्टार है दलेर मेहंदी का बेटा, क्या करती है बेटी?

दलेर मेहंदी गुरदीप मेहंदी
  • 1/9

सिंगर दलेर मेहंदी को 15 साल पुराने मानव तस्करी के मामले में 2 साल की जेल सुनाई गई थी. हालांकि, उन्हें जमानत भी मिल गई. 18 साल बाद फिर से दलेर मेहंदी को उसी पुराने केस में दो साल की सजा सुनाई गई है. ऐसे में लोग जानने के लिए उत्सुक हैं कि उनके बच्चे कौन हैं और क्या करते हैं. इस फोटो में दलेर अपने बेटे के साथ दिख रहे हैं.

गुरदीप मेहंदी
  • 2/9

दलेर मेहंदी और तरणप्रीत कौर के चार बच्चे हैं. सबसे बड़ा बेटा गुरदीप मेहंदी, अजीत कौर, प्रभजोत कौर और रबाब कौर. अपने पापा की तरह ही गुरदीप मेहंदी भी पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं.

गुरदीप मेहंदी
  • 3/9

2014 में रिलीज हुआ गुरदीप का गाना 'सहेली' काफी हिट हुआ था. इसके बाद से ही वह भारत समेत विदेशों में कई शो में परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने 2013 में सईद नूर की फिल्म 'मेरी शादी कराओ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. 24 मई को ही गुरदीप ने यू-ट्यूब पर अपना नया गाना लैटीनो रिलीज किया था, जिसे दर्शकों से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था. 

गुरदीप बीते दिनों मीका सिंह के शो में उनके स्वयंवर को कराने भी आए थे.  

Advertisement
गुरदीप मेहंदी
  • 4/9

पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी के बेटे गुरदीप ने जेसिका सिंह से यूरोपियन कंट्री फिनलैंड में शादी की. इसमें दलेर के फैमिली मेंबर्स और उनके करीबी पहुंचे थे. जेसिका पेशे से टॉप मॉडल और एक्ट्रेस हैं. बॉलीवुड मूवीज में भी काम कर चुकी हैं वे अपने पति गुरदीप के साथ फिल्म 'दिल्ली 1984' नजर आई थीं.

अजीत कौर
  • 5/9

पापा दलेर मेहंदी की तरह बेटी अजीत कौर भी काफी टैलेंटेड हैं. लाइमलाइट से दूर अजीत अपनी ही दुनिया में काफी खुश रहती हैं. अजीत दलेर की बड़ी बेटी हैं. 

अजीत कौर
  • 6/9

अजीत कौर की शादी पंजाब और बॉलीवुड के फेमस सिंगर हंस राज हंस के बड़े बेटे नवराज हंस से हुई है. कपल का एक बच्चा भी है. अजीत कौर की शादी काफी लैविश तरीके से हुई थी. 

अजीत कौर
  • 7/9

अजीत की सिंगिंग और एक्टिंग से परे डायरेक्शन में खास रूचि है. अजीत कौर ने विदेश से फिल्म मेकिंग का कोर्स किया है, और टेलीफिल्म्स का निर्माण करती हैं. कई इवेंट में अजीत को स्पॉट किया जाता है. 

अजीत कौर
  • 8/9

इसके अलावा अजीत कौर अपना ब्लॉग भी लिखती हैं. अजीत को लिखने का बेहद शॉक हैं, जिसके जरिए वो दिमाग में चल रही उधेड़ बुन को लोगों के सामने लाती हैं. अजीत जिंदगी और रिश्तों से जुड़े कई पहलुओं पर अपनी राय रखती हैं. अजीत के ब्लॉग का लिंक उनकी इंस्टाग्राम आईडी में दिया हुआ है. 

अजीत कौर
  • 9/9

अजीत ने फिल्म मेरी शादी कराओ का एक गाना दिल ने माना भी गाया है, लेकिन उन्हें इस गाने से कोई खास पहचान नहीं मिली. 

 

(Photo Courtesy: Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement