किसी के लिए करियर में एक फिल्म या एक किरदार ही इतना इंटेंस होता है कि वो उसे लोगों के जहन में हमेशा के लिए जीवंत कर जाता है. जब आमिर खान फिल्म तारे जमीन पर बना रहे थे तो उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती थी लीड एक्टर की तलाश करना, जो एक चाइल्ड आर्टिस्ट था. काफी सारे ऑडिशन्स करने के बाद उन्हें दर्शील सफारी मिले और उसके बाद तो इतिहास गवाह है.
दर्शील ने अपने करियर की शुरुआत साल 2007 में आई फिल्म तारे जमीन पर से ही की थी. उस समय वे 10 साल के थे. मगर जो कैरेक्टर उन्हें प्ले करना था वो इतना भी आसान नहीं था. उन्हें एक ऐसे बच्चे का कैरेक्टर प्ले करना था जो लर्निंग डिसऑर्डर से जूझ रहा था.
आमिर के लिए भी ये फिल्म चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि ये उनकी डायरेक्शनल डेब्यू फिल्म थी. फिल्म का पूरा केंद्र दर्शील सफारी द्वारा प्ले किया गया ईशान अवस्थी का किरदार था. दर्शील ने ईशान के रोल को इतने परफेक्शन के साथ प्ले किया कि दुनियाभर के लोगों से उन्हें तारीफ मिली. फिल्म भी खूब चली. साथ ही इस मूवी को आमिर खान के करियर का भी बड़ा टर्निंग प्वाइंट माना जाता है.
दर्शील अब बड़े हो चुके हैं. वाकई में वक्त बीतते देर नहीं लगती. तारे जमीन पर का छोटा सा बच्चा अब 25 साल का हो चुका है. दर्शील फिल्मों से दूरी बनाए हुए हैं और छोटे-मोटे प्रोजेक्ट्स में नजर आते हैं. उन्होंने एकदम से एक्टिंग को बाय-बाय नहीं कहा है, मगर उनका काम पिछले कुछ सालों में काफी लिमिटेड रहा है.
दर्शील सफारी का जन्म 9 मार्च 1997 को मुंबई में हुआ था. उन्हें साल 2006 में डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने नोटिस किया. दर्शील उस समय एक डांसिंग स्कूल में डांस सीखा करते थे. अमोल ने जब उस डांसिंग स्कूल में सभी का ऑडिशन लिया तो एक शर्त रखी कि जितने भी स्टूडेंट्स हैं उन्हें बताना है कि वे किस तरह से क्लास बंक करेंगे.
ये एक टफ कॉल थी. मगर दर्शील ने सभी को इंप्रेस किया. उनके अंदर वो आकर्षण था. उनकी मासूम शक्ल और मुस्कान के अलावा जो एक चीज सबसे ज्यादा अमोल को पसंद आई वो ये थी कि दर्शील की आंखों में अमोल को शरारत नजर आई. उनमें वो बात थी और उन्हें रोल के लिए चुन लिया गया.
दर्शील सफारी ने इसके बाद बम बम बोले, Zokkomon, और मिडनाइट चिल्ड्रन जैसी फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वे झलक दिखला जा, ये है आशिकी और बटरफ्लाइज जैसे प्रोजेक्ट्स में नजर आए. वे अनुष्का सेन संग रोमांटिक सॉन्ग 'प्यार नाल' में भी नजर आ चुके हैं.