scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

जब Deep Sidhu ने गर्लफ्रेंड Reena Rai से किया था प्यार का इजहार, लिखी थी ये रोमांटिक पोस्ट

दीप सिद्धू
  • 1/10

'तू ही तो जन्नत मेरी, तू ही दिल का सुकून...', पंजाबी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर दीप सिद्धू अपनी लेडी लव रीना राय के लिए कुछ ऐसा ही महसूस करते थे. दीप सिद्धू अपनी गर्लफ्रेंड रीना राय से बेशुमार प्यार करने के साथ-साथ उनकी दिल से इज्जत भी करते थे, क्योंकि रीना ने दीप सिद्धू का उस वक्त साथ दिया था, जब ज्यादातर लोग उनके खिलाफ हो गए थे. कहते हैं ना एक सच्चा साथी वही होता है, जो मुश्किल वक्त में आपका साथ दे और जब दीप सिद्धू के मुश्किल वक्त में रीना राय उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़ी रहीं तो दीप को भी एहसास हो गया कि यही है उनका सच्चा प्यार. 

दीप सिद्धू
  • 2/10

सबसे दुख की बात यह है कि दीप सिद्धू अब हमारे बीच नहीं रहे. एक रोड एक्सीडेंट में उनकी मौत हो गई है. जब एक्सीडेंट हुआ तो उनकी गर्लफ्रेंड रीना राय भी गाड़ी में मौजूद थीं. दीप तो हम सबको छोड़कर चले गए, लेकिन उनकी गर्लफ्रेंड रीना की हालत स्थिर बताई जा रही है. 

रीना राय
  • 3/10

क्या आप जानते हैं कि दीप सिद्धू अपनी लेडी लव रीना राय पर प्यार लुटाने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे. दीप ने 1 मई 2021 को रीना के लिए एक मोस्ट रोमांटिक और दिल को छू लेने वाली पोस्ट लिखी थी. दीप ने अपनी इस पोस्ट में रीना के लिए खुलकर अपनी फीलिंग्स का इजहार किया था और मुश्किल वक्त में उनका साथ देने के लिए उन्हें शुक्रिया भी कहा था.

Advertisement
दीप सिद्धू और रीना राय
  • 4/10

दीप ने अपनी पोस्ट में लिखा था- आप तब मेरे साथ खड़ी रहीं, जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ थी. मुझे प्रोटेक्ट किया, मुझे इज्जत दी, मुझे स्ट्रेंथ दी. मेरी चीजों और आजादी के लिए दुआएं की. लेकिन मेरे दिल और आत्मा को वो बात छू गई जब आपने अपनी जिंदगी को मेरे लिए रोक दिया. आपका मेरे साथ होना बहुत मायने रखता है. आपके प्यार और सपोर्ट को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. आप मेरे शब्दों से परे हैं और आप जैसी इंसान को मेरी जिंदगी में पाकर मैं बहुत ब्लेस्ड महसूस करता हूं. मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं आपसे प्यार करता हूं. 

दीप सिद्धू
  • 5/10

लेडी लव रीना राय के लिए दीप सिद्धू के दिल को छू लेने वाले इस रोमांटिक पोस्ट को जिसने भी देखा उसने बस यही कहा- 'रब ने बनादी जोड़ी', लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. दीप और रीना की प्यार भरी जोड़ी हमेशा के लिए टूट गई है. दीप ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. 

दीप सिद्धू
  • 6/10

दीप की मौत की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया है. हर कोई इस समय सदमे में है. लेकिन लेडी लव रीना राय के लिए दीप की ये प्यार भरी खूबसूरत पोस्ट आज भी लोगों के दिलों को छू रही है. दीप वाकई लकी थे, जो उन्हें रीना जैसी प्यार करने वाली और हर कदम पर साथ देनी वाली पार्टनर मिली थी. लेकिन दीप अब रीना की जिंदगी से हमेशा के लिए रुखस्त हो चुके हैं. 
 

रीना राय
  • 7/10

कौन हैं रीना राय?
रीना राय एक पंजाबी एक्ट्रेस हैं. रीना कई पंजाबी फिल्मों और गानों में दीप सिद्धू के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुकी हैं. पंजाब में दोनों की जोड़ी हिट मानी जाती थी. फैंस को भी दोनों का बेशुमार प्यार मिलता था. रंग पंजाब फिल्म से रीना को खास पहचान मिली थी. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग और किरदार को फैंस ने काफी पसंद किया था. 

रीना राय
  • 8/10

कृषि सुधार कानूनों के विरोध में हुए किसान आंदोलन के दौरान रीना ने हर कदम पर दीप सिद्धू का साथ दिया था.  26 जनवरी की घटना के बाद रीना राय ने ही दीप सिद्धू की फरार होने में मदद की थी. वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उनकी वीडियो शेयर करती थीं. 

दीप सिद्धू
  • 9/10

दीप सिद्धू अपनी लाइफ में काफी एक्टिव रहते थे. अचानक हुई दीप सिद्धू की मौत ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. हर तरफ शोक की लहर है. इस वक्त बस यही प्रार्थना करेंगे की ईश्वर दीप सिद्धू की आत्मा को शांति दे और उनकी फैमिली और दोस्तों को इस दुख को सहन करने की हिम्मत दे. 

Advertisement
दीप सिद्धू
  • 10/10

(Photo Credit- Deep Sidhu and Reena Rai Instagram)

Advertisement
Advertisement