scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

एक्टर से लेकर लाल किला हिंसा के आरोपी तक, जानिए कौन थे Deep Sidhu

दीप सिद्धू
  • 1/9

पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की कार एक्सिडेंट में डेथ हो गई है. दीप के फैंस और चाहने वालों के लिए ये एक बहुत बुरी खबर है. दीप सिद्धू अपनी एक दोस्त के साथ दिल्ली से पंजाब लौट रहे थे. दीप का निधन हो गया और उनकी दोस्त की हालत अभी भी स्थिर बनी हुई है. 
 

दीप सिद्धू
  • 2/9

सिद्धू पंजाबी सिनेमा में जाना-माना नाम थे और पॉलिटिक्स में भी उनकी अच्छी-खासी पहचान थी. दीप के निधन से उनके करीबी सदमे में हैं. उनकी डेथ पर सोशल मीडिया पर रिएक्शन्स भी आने शुरू हो गए हैं. सभी के लिए ये शॉकिंग है.
 

दीप सिद्धू
  • 3/9

दीप सिद्धू का जन्म 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ. एक्टर ने लॉ की पढ़ाई की. किंगफिशर मॉडल हंट अवॉर्ड जीतने से पहले वह कुछ दिन बार के सदस्य भी रहे थे. सिद्धू रीना राय नाम की पंजाबी एक्ट्रेस संग रिलेशनशिप में थे. उन्होंने रीना राय को टैग कर के कुछ समय पहले एक रोमांटिक पोस्ट भी शेयर की थी.

 

Advertisement
दीप सिद्धू
  • 4/9

फिल्म इंडस्ट्री में वह नए थे और अभी 5-7 साल ही उन्हें हुआ था. साल 2015 में दीप सिद्धू की पहली पंजाबी फिल्म 'रमता जोगी' रिलीज हुई थी. हालांकि उन्हें प्रसिद्धि साल 2018 में आई फिल्म जोरा दास नुम्बरिया से मिली, जिसमें उन्होंने गैंगेस्टर का रोल निभाया था.

दीप सिद्धू
  • 5/9

साल 2019 में एक्टर सनी देओल ने जब गुरुदासपुर से लोकसभा चुनाव लड़ा था तो अपने चुनाव कैंपेन की टीम में दीप सिद्धू को भी रखा था. इस दौरान की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर मौजूद है.
 

दीप सिद्धू
  • 6/9

मगर लाल किले पर हुई हिंसक घटना के बाद सनी देओल ने दीप संग जान-पहचान की बात को गलत कहा था. उन्होंने एक ट्वीट करते हुए कहा था कि- 'सिद्धू के साथ उनका और उनके परिवार का कोई संबंध नहीं है.'

दीप सिद्धू
  • 7/9

दीप सिद्धू पर किस बात का लगा था आरोप?

रिपब्लिक डे के मौके पर दिल्ली में किसानों ने कृषि कानून के विरोध में ट्रैक्टर रैली की थी. इस दौरान अचानक हिंसा की घटनाएं होने लगी थीं. दिल्ली की सड़कों पर उग्र किसानों ने खूब हंगामा किया. 
 

दीप सिद्धू
  • 8/9

उस दौरान किसानों का एक बड़ा धड़ा इन हिंसक घटनाओं का विरोध करता नजर आया था और इसका आरोप कुछ चुनिंदा लोगों पर लगाया गया था. इसमें सिद्धू का भी नाम शामिल था.

दीप सिद्धू
  • 9/9

किसान नेताओं ने दीप सिद्धू पर किसानों को भड़काने और हिंसा फैलाने का आरोप लगाया था. इसके बाद दीप सिद्धू ने फेसबुक पर आकर कहा था कि- 'हमने प्रदर्शन के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के तहत निशान साहिब का झंडा लाल किले पर फहराया लेकिन भारतीय झंडे को नहीं हटाया गया.' 

Advertisement
Advertisement
Advertisement