'रानी चटर्जी', जैसा नाम वैसा काम. रानी उन भोजपुरी एक्ट्रेसेज में से हैं, जिनके चेहरे पर हमेशा रानियों से स्माइल रहती है. वो जहां भी जाती हैं. अपनी प्यारी सी मुस्कान से पॉजिटिविटी बिखेर देती हैं. फिर चाहें वो लाइव इवेंट या सोशल मीडिया.
सोशल मीडिया के जरिये रानी चटर्जी ज्यादा से ज्यादा फैंस के साथ कनेक्शन बनाये रखने की कोशिश करती हैं. पर पता नहीं अचानक क्या हुआ है, जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक अजीब सी पोस्ट शेयर की है. सुनकर शॉक लगा क्या?
फैट टू फिट के सफर पर निकलने वाली रानी चटर्जी यूं तो इंस्टाग्राम पर जिम से कई सारी तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं. पर इस बार उन्होंने जिम पिक्चर्स के साथ एक बड़ा सा मैसेज भी शेयर किया है.
जिम लुक में फोटो शेयर करते हुए रानी लिखती हैं कि उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है. सभी को गुड मॉर्निंग, पॉजिटिव रहें. मुझे भूलना मत. याद करते रहना. जल्द ही वापसी होगी.
रानी चटर्जी ने अब तक सोशल मीडिया पर कई तरह की पोस्ट शेयर की हैं, लेकिन उन्होंने आज तक इस तरह के ब्रेक का जिक्र नहीं किया. वापसी करेंगी से तो यही समझ आ रहा है कि वो कुछ दिनों से सोशल मीडिया से दूरी बना रही हैं. बाकी आगे की कहानी वही बता सकती हैं.
पर इतना जरूर है कि अगर वो सच में ब्रेक पर गई हैं, तो सोशल मीडिया पर उनकी कमी काफी खलने वाली है. रानी चटर्जी बेहद पॉजिटिव इंसान हैं, जो अपनी पोस्ट से लोगों के चेहरे पर हंसी लाना जानती हैं.
रानी चटर्जी ना सिर्फ एक अच्छी एक्ट्रेस हैं, बल्कि वो गाती भी बेहद अच्छा हैं. उनका यही हुनर उन्हें काफी आगे लेकर आ गया है. उम्मीद है कि वो हमेशा ऐसे ही अपने टैलेंट का जलवा बिखरेती रहेंगी.