scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Dileep Kumar funeral: नम आंखों से दी दिलीप कुमार को अंतिम विदाई, कब्रिस्तान पहुंचे अमिताभ, PHOTOS

दिलीप कुमार
  • 1/20

दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार का 7 जुलाई की सुबह साढ़े सात बजे निधन हो गया. वह पिछले एक महीने में दो बार अस्पताल जा चुके थे. मुंबई के हिन्दुजा अस्पताल में एक्टर ने दम तोड़ा. एक्टर 98 साल के थे, जब उन्होंने अंतिम सांस ली. 

दिलीप कुमार
  • 2/20

दिलीप कुमार को मुंबई के जुहू कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. दिग्गज अभिनेता को अंतिम विदाई देने के लिए उनके घर पर सेलेब्स का तांता लगा नजर आया.

सायरा बानो
  • 3/20

'ट्रेजडी किंग' दिलीप कुमार सुपुर्द-ए-खाक हुए. सोसल मीडिया पर इस दौरान की कई फोटोज सामने आईं. सायरा बानो ने कब्रिस्तान जाकर दिलीप साहब को आखिरी सलाम किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन
  • 4/20

दिलीप कुमार को नम आंखों से विदाई देने पहुंचे अमिताभ बच्चन, लाल और सफेद जैकेट के साथ मुंह पर मास्क पहने आए नजर.

दिलीप कुमार
  • 5/20

दिलीप कुमार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई है. दिलीप कुमार का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा नजर आया. 

दिलीप कुमार
  • 6/20

सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार की अंतिम यात्रा की कई फोटोज सामने आईं है जो तेजी से वायरल भी हो रही हैं. 

दिलीप कुमार
  • 7/20

दिवंगत एक्टर दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए अनिल कपूर, शाहरुख खान, अनुपम खेर, करण जौहर, रजा मुराद, रणबीर कपूर, शबाना आजमी, विद्या बालन समेत कई सेलेब्स उनके घर पहुंचे. 

सायरा बानो
  • 8/20

सायरा बानो का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है. वह दिलीप कुमार से बहुत प्यार करती थीं. दिलीप के जीवन का केवल एक वही सहारा थीं. 

दिलीप कुमार
  • 9/20

धर्मेंद्र और दिलीप कुमार का रिश्ता बेहद अनोखा था. दोनों के बीच अच्छा बॉन्ड था. दिलीप कुमार के जाने से धर्मेंद्र काफी दुखी हैं. आजतक से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा कि उन्हें नहीं पता कि वो कैसे सायरा बानो का सामना करेंगे. 

Advertisement
दिलीप कुमार
  • 10/20

कई सेलेब्स ने दिलीप कुमार को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट लिखी. सलमान खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन समेत कई सेलेब्स की आंखें नम नजर आईं. 

दिलीप कुमार
  • 11/20

दिलीप कुमार को उनके फैन्स ने भी खास तरह से श्रद्धांजलि दी है. राजस्थान से कुछ महिलाएं आई हैं, जिन्होंने दिलीप साहब के लिए स्पेशल गाना गाया है.

रजा मुराद
  • 12/20

दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए दिग्गज एक्टर रजा मुराद काला कुर्ता-पायजामा पहन उनके घर पहुंचे हैं. 

रणबीर कपूर
  • 13/20

दिलीप कुमार को पसंद करने वाले रणबीर कपूर भी दिवंगत एक्टर के घर के बाहर काले कपड़ों में स्पॉट हुए. 

धर्मेंद्र
  • 14/20

दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र भी गाड़ी में नजर आए जो दिलीप कुमार के घर पहुंचे, व्हाइट शर्ट और मास्क के साथ पैपराजी को सलाम करते धर्मेंद्र दिखाई दिए. 

अनुपम खेर
  • 15/20

अनुपम खेर भी दिलीप कुमार के घर उन्हें अंतिम विदाई देने पहुंचे. काले रंग की शर्ट और ग्रे पैंट्स के साथ अनुपम खेर ने भी मुंह पर मास्क लगाया था और पैपराजी के सामने हाथ जोड़े नजर आए. 

Advertisement
जॉनी लिवर
  • 16/20

जॉनी लिवर भी सफेद शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार के घर के बाहर स्पॉट हुए. एक्टर के श्रद्धांजलि देने के लिए जॉनी पहुंचे हैं. 

शाहरुख खान
  • 17/20

दिलीप कुमार और शाहरुख खान का मजबूत बॉन्ड किसी से छिपा नहीं है. शाहरुख खान व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जीन्स में दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने पहुंचे.

अनिल कपूर
  • 18/20

दिलीप कुमार को अंतिम विदाई देने के लिए अनिल कपूर भी पहुंचे हैं. गाड़ी में बैठे अनिल कपूर मास्क और शेड्स लगाए नजर आए. 

करण जौहर
  • 19/20

फिल्ममेकर करण जौहर भी दिलीप साहब के घर पहुंचे. काले रंग की ओवरसाइज शर्ट और जीन्स के साथ करण ने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था. 

 

Photos: Yogen Shah 

सायरा बानो
  • 20/20

शाहरुख खान और सायरा बानो की सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस फूट-फूटकर रोती नजर आ रही हैं और शाहरुख उन्हें संभाल रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement