सोशल मीडिया पर बोल्ड फोटोशूट्स पर लोगों की अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिलती हैं. कई एक्ट्रेस को अपनी बोल्ड फोटोज शेयर करने के बाद ट्रोल का सामना भी करना पड़ता है. ऐसा ही देखने को मिला टीवी एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल के साथ. दिव्या ने अपने सोशल मीडिया के लिए एक कॉन्सेप्ट फोटोशूट कराया था.
मगर ट्रोल्स को उनका ये फोटोशूट कुछ रास नहीं आया और लोगों ने एक्ट्रेस की खिंचाई करनी शुरू कर दी. अब एक्ट्रेस ने अपने हालिया इंटरव्यू में ट्रोल्स पर रिएक्ट किया है और अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस की हैं.
ETimes से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि- सच कहूं तो मैं इस बारे में ज्यादा नहीं सोचती. मैं इस बारे में भी ज्यादा नहीं सोचती कि मुझे क्या पोस्ट करना है. मैं क्या हूं इस पर. ट्रोल्स एक बड़ा सिरदर्द हैं.
ये शूट मेरे पर्सनल इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए था. मैंने एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश की. साल 2020 में मैं अपने घर में थी और मुझे काफी टफ टाइम से होकर गुजरना पड़ा. मैंने इस दौरान कुछ ऐसा करने की कोशिश की जो मैंने पहले कभी नहीं किया था.
मेरी इंटेंशन कभी भी अपनी बॉडी शोऑफ करने की नहीं थी. मैंने ये कॉन्सेप्ट देखा, मुझे पसंद आया और मैं भी इसे ट्राए करना चाहती थी. बस इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.
दिव्या ने आगे कहा कि- लोगों को ऐसा लगता है कि इस समय मेरे पास कोई काम नहीं है इसलिए मैं पॉपुलरटी बढ़ाने के लिए ऐसा कर रही हूं. ये बहुत गलत सोच है. मैं हमेशा ऐसी मानसिकता का विरोध करती हूं. ये मुझे उतना प्रभावित तो नहीं करता मगर मैं लोगों से कहना चाहती हूं कि ऐसा सोचना जीवन के प्रति एक बहुत गलत दृष्टिकोण है.
बता दें कि एक्ट्रेस ने हाल ही में फोटोशूट से एक बीटीएस वीडियो भी शेयर किया था. इसपर उन्होंने लिखा था- 'Rarely seen, Always Noticed. उनके इस वीडियो पर बॉयफ्रेंड वरुण सूद ने कमेंट करते हुए लिखा था- 'Definitely noticing you.'
वीडियो देखें यहां-