scorecardresearch
 
Advertisement
एंटरटेनमेंट न्यूज़

Eid 2022: यादगार बनेगी ईद, सेलेब्स की तरह ऐसे करें खुद को स्टाइल, 'चांद' की तरह लगेंगी खूबसूरत

ईद लुक
  • 1/9

त्योहारों के मौके पर महिलाओं में सबसे ज्यादा क्रेज कपड़ों को लेकर होता है. त्योहार अगर ईद का हो तो हर महिला लोगों की भीड़ में सबसे खास और खूबसूरत दिखना चाहती है. इस बार ईद का त्योहार 3 मई को जोरों-शोरों से मनाया जाएगा. हर तरफ सेवइयों की मीठी खुशबू से लेकर सजने-संवरने की तैयारियों का सिलसिला भी अभी से ही शुरू हो गया है. 
 

ईद लुक
  • 2/9

हर कोई अपनी ईद को खास और स्टाइलिश आउटफिट में यादगार बनाना चाहता है. अगर आप भी इस ईद पर कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो हम आपके लिए कुछ स्टाइलिंग टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने पर हर किसी की निगाहें सिर्फ आप पर ही टिकी रह जाएंगी. 

ईद लुक
  • 3/9

ईद के खास मौके पर आउटफिट भी खास होना चाहिए. आप अगर ट्रेडिशनल के साथ कुछ ट्रेंडी पहनना चाहती हैं तो जन्नत जुबैर की तरह इस तरह की एथनिक ड्रेस पहन सकती हैं. लहंगे के साथ शॉर्ट फ्रॉक और उसपर मैचिंग दुपट्टा इस ईद पर सबसे ज्यादा ट्रेंड में हैं.

दिल्ली के ज्यादातर बाजारों में इस ईद पर इसी तरह के आउटफिट्स की सबसे ज्यादा डिमांड है, तो देर मत करिए और बस इस तरह से आउटफिट में अपनी ईद को खास बना लीजिए. अपनी ड्रेस के साथ मैचिंग जूलरी कैरी करना ना भूलें. लाइट मेकअप और स्टाइलिश हेयर स्टाइल के साथ अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा दें. 

Advertisement
ईद लुक
  • 4/9

सीक्वेंस साड़ी

ईद की पार्टी में अगर आप स्टाइलिश दिखने के साथ ग्लैमरस लुक भी चाहती हैं तो इस तरह की सीक्वेंस साड़ी अपने पसंद के कलर में ट्राई कर सकती हैं. सीक्वेंस साड़ी का इस समय काफी क्रेज है. सीक्वेंस साड़ी कई सेलिब्रिटीज की पहली पसंद बन चुकी है, तो फिर देर किस बात की. ईद की पार्टी में आप भी सीक्वेंस साड़ी पहनकर महफिल लूट लीजिए. अपने साड़ी लुक को स्टाइलिश ईयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के साथ जरूर कंप्लीट करें. बालों में सॉफ्ट कर्ल्स करके उन्हें ओपन रखें, बस ईद की पार्टी में आप छा जाएंगी. 

ईद लुक
  • 5/9

इंडोवेस्टर्न ड्रेस

कई यंग गर्ल्स को इंडोवेस्टर्न पहनने का शौक होता है. आप भी अगर उन्हीं में से एक हैं और एथनिक से हटकर कुछ फ्यूजन आउटफिट ट्राई करना चाहती हैं, तो कृति सेनन की तरह इस ईद पर स्टाइलिश इंडोवेस्टर्न आउटफिट कैरी कर सकती हैं. अपने लुकर को स्टेटमेंट ईयररिंग्स और ग्लोइंग मेकअप के  साथ फाइनल टच दें. यकीन मानिए देखने वालों की नजरें आप पर टिकी रह जाएंगी. 

ईद लुक
  • 6/9

लहंगा-कुर्ती

शादी के बाद अगर ये आपकी पहली ईद  है तो अच्छे से सजना-संवरना तो बनता है. न्यूली ब्राइड्स शादी बाद अपनी पहली ईद के मौके पर इस तरह का वर्क वाला लहंगा शॉर्ट कुर्ती के साथ  टीमअप कर सकती हैं. इसके साथ हैवी बॉर्डर वाला दुपट्टा कैरी करें. हिना खान की तरह स्टाइलिश मांग पट्टी के साथ अपने लुक को स्पेशल बना सकती हैं.  
 

ईद लुक
  • 7/9

अनारकली सूट
इस बार ईद के मौके पर मौसम काफी गर्म रहने वाला है. ऐसे में अगर आप कुछ हल्का और समर के हिसाब से पहनना चाहती हैं तो हुमा कुरैशी की तरह लाइट कलर का सिंपल अनारकली सूट पहन सकती हैं. इसके साथ न्यूड मेकअप, ओपन हेयर और स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ अपने लुक को फाइनल टच दे सकती हैं. यकीन मानिए सादगी में इंसान सबसे ज्यादा अट्रैक्टिव लगता है. 

ईद लुक
  • 8/9

शरारा सूट
ईद के मौके पर आप हिना खान की तरह शरारे को शॉर्ट फ्रॉक के साथ कैरी करें. ये डिजाइन भी इस साल सबसे ज्यादा ट्रेंड में है. यंग गर्ल्स इस ईद पर ज्यादातर इसी तरह की ड्रेस में दिखने वाली हैं. आप भी हिना खान की तरह ईद के मौके पर शरारा सूट पहन सकती हैं. इसके साथ बालों में मेसी बन बनाएं और लाइट मेकअप के साथ अपने ईद लुक को कंप्लीट करें. 

ईद लुक
  • 9/9

क्लासी सूट

ईद लुक को अगर आप सिंपल और क्लासी रखना चाहती हैं, तो जाह्नवी कपूर की तरह इस तरह का खूबसूरत सा अनारकली सूट पहन सकती हैं. सूट के साथ  मैचिंग झुमकियां पहनें. न्यूड ग्लॉसी मेकअप और स्टाइलिश हेयर लुक के साथ ईद पर खास लुक पाएं. 
 

(Photos: Celebs Instagram)

Advertisement
Advertisement
Advertisement