कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर अपने इस वेब शो के लिए आशीर्वाद लिया है. इस खास अवसर पर, शो के कलाकार रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा ने भी सफल निर्माता के साथ यहाँ अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई है.
बहुचर्चित-वेब शो, 'द मैरिड वुमन' के लॉन्च होने में बस कुछ ही दिन बचे हैं, ऐसे में कंटेंट क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में अजमेर शरीफ दरगाह पर अपने इस वेब शो के लिए आशीर्वाद लिया है.
इस खास अवसर पर, शो के कलाकार रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा भी नजर आईं. दरगाह से एकता की फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं.
प्रसिद्ध लेखिका मंजू कपूर के बेस्टसेलर उपन्यास 'ए मैरिड वुमन' पर आधारित, शो के ट्रेलर को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्रतिक्रिया मिली है.
सफल निर्माता अपने इस शो को लेकर खासा उत्साहित हैं जो महिलाओं और उनकी पसंद के इर्द - गिर्द घूमता है. एकता शो की प्रमोशनल एक्टिविटीज के लिए हाल ही में जयपुर के दौरे पर थीं.
साहिर रजा द्वारा निर्देशित 'द मैरिड वुमन' एक अरबन रिलेशनशिप ड्रामा है जो महिलाओं और समाज में उन पर लगाई गई कंडीशन व खुद को खोजने के बारे में है.
साहिर रजा द्वारा निर्देशित इस शो में रिद्धि डोगरा और मोनिका डोगरा सेंट्रल कैरेक्टर हैं. इसमें इमाद शाह, दिव्या सेठ शाह, नादिरा बब्बर और सुहास आहूजा इत्यादि जैसे उल्लेखनीय कलाकार भी शामिल हैं.